अलवर. शहर में धूमधाम से लोगों ने होली मनाई. कोरोना वायरस के चलते लोग पानी से बचते हुए नजर आए, तो वहीं ज्यादा ग्रुप में भी लोग नजर नहीं आए. होली के अवसर पर सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. बच्चों, महिलाओं और युवाओं सभी में खासा जोश देखने को मिला. इस दौरान बच्चे एक-दूसरे पर पिचकारी डाल रहे थे. तो वहीं युवा गुलाल, रंग लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए दिखाई दिए.
कुछ जगहों पर लोग डीजे गानों पर डांस कर रहे थे और कुछ स्थानों पर लोग ढोल नगाड़ों पर होली का आनंद लेते हुए दिखाई दिए. दोपहर तक इसी तरह का माहौल नजर आया. लोगों ने कहा अलवर में पानी की कमी है, इसलिए पानी का उपयोग कम से कम किया गया है. इसके अलावा कोरोना वायरस का प्रभाव सर्दी के मौसम में ज्यादा रहता है. इसलिए भी लोगों ने पानी कम उपयोग में लिया है.