राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में धूमधाम से लोगों ने मनाई होली, खूब उड़ा गुलाल - rajasthan news

अलवर में लोगों ने धूमधाम से होली मनाई. सुबह से शहर के सभी कॉलोनी, मोहल्लों और सड़क मार्गों पर लोग होली खेलते हुए नजर आए. बच्चे, महिलाएं और पुरुष सभी रंग लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दे रहे थे.

alwar news, rajasthan news, धूमधाम से मनाई होली, अलवर में होली, कोरोना वायरस का डर
होली की धूम

By

Published : Mar 10, 2020, 7:00 PM IST

अलवर. शहर में धूमधाम से लोगों ने होली मनाई. कोरोना वायरस के चलते लोग पानी से बचते हुए नजर आए, तो वहीं ज्यादा ग्रुप में भी लोग नजर नहीं आए. होली के अवसर पर सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग लगाते हुए दिखाई दे रहे थे. बच्चों, महिलाओं और युवाओं सभी में खासा जोश देखने को मिला. इस दौरान बच्चे एक-दूसरे पर पिचकारी डाल रहे थे. तो वहीं युवा गुलाल, रंग लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए दिखाई दिए.

धूमधाम से लोगों ने मनाई होली

कुछ जगहों पर लोग डीजे गानों पर डांस कर रहे थे और कुछ स्थानों पर लोग ढोल नगाड़ों पर होली का आनंद लेते हुए दिखाई दिए. दोपहर तक इसी तरह का माहौल नजर आया. लोगों ने कहा अलवर में पानी की कमी है, इसलिए पानी का उपयोग कम से कम किया गया है. इसके अलावा कोरोना वायरस का प्रभाव सर्दी के मौसम में ज्यादा रहता है. इसलिए भी लोगों ने पानी कम उपयोग में लिया है.

पढ़ेंःजयपुर में कई जगहों पर किया गया होलिका दहन

बुजुर्गों और महिलाओं की टोली कुछ स्थान पर भजन गीत गाती हुई दिखाई दी. सभी ने जमकर होली का आनंद लिया. होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शहर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. शहर के पार्क और सोसाइटी में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. वहीं इस मौके पर मयूर डांस और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details