राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: अलमारी की चाबी बनाने के बहाने आए चोर, 90 हजार लेकर फरार

घर में अलमारी की चाबी बनाने के बहाने से आए दो युवक ने बड़े ही शातिर अंदाज से लॉकर में रखे 90 हजार रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए. ऐसे में जब घर के परिजनों को वारदात का पता चला तो उन्होंने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

चोर ने 90 हजार पर किया हाथ साफ, Thief cleans hands on 90 thousand
अलमारी की चाबी बनाने के बहाने से आए चोर

By

Published : Dec 24, 2019, 9:43 AM IST

अलवर.शहर में शिवाजी पार्क क्षेत्र के होम्योपैथिक कॉलेज के समीप सेक्टर 3 में चाबी बनाने के बहाने से घर में आए दो लोगों ने लॉकर में रखे पैसों पर हाथ साफ कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही परिजनों ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. तो दोनों लोग घर में जाते हुए नजर आए. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

अलमारी की चाबी बनाने के बहाने से आए चोर

जानकारी के अनुसार शिवाजी पार्क क्षेत्र के सेक्टर 3 में नगर परिषद से सेवानिवृत्त रमेश चंद शर्मा पूरे परिवार के साथ रहते हैं. शाम के समय घर के आगे से गुजर रहे चाबी बनाने वाले 2 लोगों को उन्होंने घर में बुलाया और अलमारी की चाबी बनवाई. इस दौरान चोरों ने बहुत ही शातिर अंदाज में अलमारी के लॉकर में रखें करीब 90 हजार रुपए चोरी कर लिए.

उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को काम में लगा दिया और जाते समय अलमारी का लॉक आधे घंटे बाद खोलने की बात कही. वहीं रमेश चंद्र का बेटा हिमांशु बाथरूम में था. बाथरूम से बाहर आते ही परिजनों ने उसको चाबी बनाने वालों के बारे में बताया. इस पर उसने लॉक खोलने का प्रयास किया, लेकिन लॉक नहीं खुला. इस पर हिमांशु तुरंत दौड़कर घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखने के लिए गया. सीसीटीवी कैमरे में दोनों लोग जाते हुए नजर आए.

पढ़ेंः बूंदी में अवैध वसूली कर रहे 3 पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पकड़ा... वीडियो वायरल होने पर DIG ने किया सस्पेंड

इस पर हिमांशु ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी. परिजनों ने बताया की अलमारी का लॉक खराब था. इसलिए उन्होंने चाबी वाले को बुलाया था. दोनों लोग अलग-अलग अलमारी की चाबी बना रहे थे. पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details