राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के किशनगढ़बास में पुलिस पर हमला, अपहरण केस की जांच करने पहुंची थी टीम - पुलिसवालों के साथ मारपीट

अलवर के किशनगढ़बास में पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसवालों के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस पर हमला, attacked on Police
किशनगढ़बास में पुलिस पर हमला

By

Published : Aug 24, 2021, 5:04 PM IST

अलवर. किशनगढ़बास मेंएक अपहरण के मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची गंगापुर थाना पुलिस पर लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिसकर्मियों के साथ लोगों ने मारपीट भी की. हालांकि अलवर पुलिस इस पूरे मामले को दबाने में लगी हुई है. पुलिस ने कहा कि पहले कहासुनी हुई थी. आरोपियों की जांच पड़ताल चल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पढ़ेंःदिल्ली की जेबकतरा गैंग चढ़ी करौली पुलिस के हत्थे

अलवर के किशनगढ़बास के काकड़ा गांव में गंगापुर सिटी पुलिस से मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस के साथ मारपीट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है. गंगापुर सिटी निवासी व्यापारी के अपहरण के मामले में गंगापुर सिटी पुलिस किशनगढ़बास पहुंची थी.

अलवर पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि यह दो दिन पुराना मामला है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details