अलवर.कोरोना महामारी के चलते 6 माह के लंबे लॉकडाउन के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. ऐसे में जरूरत के सामान की डिमांड लगातार बढ़ रही है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि किसान को थोड़ा फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी परेशान है. इस समय ज्यादातर सब्जियां 50 से 60 रुपए किलो के हिसाब से रिटेल मार्केट में बिक रही हैं. ऐसे में आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है. हालांकि इसका किसान को कुछ फायदा होता नजर आ रहा है, लेकिन आम आदमी खासे परेशान हैं.
विशेषज्ञों की माने तो कोरोना महामारी के चलते 6 माह तक पूरा देश लॉकडाउन रहा. इस दौरान सब्जी और फल सहित अन्य जरूरत के सामान की डिमांड में कुछ कमी आई थी. सब्जियां और अन्य सामान एक शहर से दूसरे शहर नहीं जा पाया. इसलिए लगातार दामों में कमी देखी गई, लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं. जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में फल, सब्जी और राशन के सामान सहित सभी जरूरत के सामान की डिमांड बढ़ रही है. अलवर में बढ़ती डिमांड की तुलना में सब्जियों की आवक कम है. इसलिए लगातार सब्जियों के भाव बढ़ रहे हैं. अलवर मंडी की बात करें तो इस समय ज्यादातर सब्जियां 50, 60 और 70 रुपए किलो के हिसाब से अलवर की रिटेल मंडी और दुकानदार बेच रहे हैं.