अलवर.वैसे तो अलवर जिले के सरिस्का, थानागाजी, बानसूर सहित विभिन्न क्षेत्र के गांव में बघेरे, बाघ और पैंथर सहित कई तरह की जंगली जानवरों के आने की सूचना मिलती रहती है. कई बार जंगली जानवर लोगों पर हमला कर चुके हैं. इसके अलावा सरिस्का थानागाजी क्षेत्र में आए दिन ग्रामीणों के जानवर ग्रामीणों पर हमले के मामले सामने आते हैं.
लेकिन इस बार अलवर के बानसूर क्षेत्र के कल्याणपुरा पंचायत के लॉज गांव में ग्रामीण परेशान हैं. बाघिन एसटी10 तीन बार गांव में पहुंच चुकी है. ग्रामीणों द्वारा खेत में काम करते समय बाघिन को देखा गया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन अभी तक वन विभाग के अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे में मजबूरी में परेशान ग्रामीण रात भर जागते हैं, खुद मिलकर गांव में पैहरा देते हैं.
ग्रामीणों ने कहा कि खेत में काम करने वाले कई लोग बाघिन को देख चुके हैं. लेकिन वन विभाग की तरफ से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. बाघिन गांव में मवेशियों को अपना शिकार बना रही है. ऐसे में ग्रामीणों ने सुरक्षा की गुहार लगाई है.