राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना वायरस के डर के बीच पेंशनर समाज ने मनाई होली - Pensioner society

कोरोना वायरस के डर के बीच अलवर में पेंशनर समाज की तरफ से होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

alwar news, rajasthan news, अलवर में पेंशनर समाज, अलवर में कवि सम्मेलन, पेंशनर समाज ने मनाई होली, अलवर में कोरोना वायरस
पेंशनर समाज ने मनाई होली

By

Published : Mar 16, 2020, 4:44 AM IST

अलवर.शहर सहित देशभर में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए लगातार प्रशासन की तरफ से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी सामाजिक कार्यक्रमों को रद्द किया है. इस बीच पेंशनर भवन में रविवार को होली मिलन समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. वहीं इस दौरान अलवर सहित आसपास के कई कवियों ने इसमें काव्य पाठ किया.

पेंशनर समाज ने मनाई होली

बता दें कि कोरोना के डर के बीच लोगों ने जमकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया. इस मौके पर पेंशनर समाज के लोगों ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा नहीं है, केवल इसको बड़ा बनाया जा रहा है.

पढ़ेंःजयपुर: सोने के दाम में 1400 रुपये की गिरावट, चांदी के दाम स्थिर

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की तरफ से सभी स्कूल कॉलेज की 31 मार्च तक छुट्टी कर दी गई है. इसके अलावा होटल, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट्स सभी को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. वहीं भीड़-भाड़ वाली जगह पर लोगों को नहीं जाने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details