अलवर.साल 2019 ने अलवर को क्राइम के लिए देशभर में बदनाम किया. वहीं दूसरी तरफ इस साल में अलवर को विश्व मानचित्र पर विशेष पहचान मिली. पायल जांगिड़ और इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया. थानागाजी के छोटे से गांव हींसर की रहने वाली पायल को यूनेस्को में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके साथ सम्मानित किया. वहीं इमरान खान को देश का प्रतिष्ठित जमनालाल बजाज अवार्ड दिया गया. इसके अलावा भी इस साल में कई उपलब्धियां अलवर के नाम रहीं.
26 सितंबर 2019 को अलवर के थानागाजी के हींसर की बेटी पायल जांगिड़ को संयुक्त राष्ट्रउप महासचिव अमीना मोहम्मदने गोलकीपर्स अवॉर्ड्सके चेंजमेकर अवार्डसे सम्मानित किया. पायल को यह पुरस्कार बाल विवाह के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए दिया गया.
पायल ने खुद का बाल विवाह रोकने के साथ अपनी बहन और गांव में कई बच्चों का बाल विवाह रुकवाया. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाली पायल भारत की पहली बेटी है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलवर का नाम रोशन हुआ और अलवर को विशेष पहचान मिली.
वहीं 2 दिसंबर को एप गुरु इमरान खान को जमनालाल अवार्ड से सम्मानित किया गया. अलवर के इमरान खान को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम समारोह में यह अवार्ड दिया गया. मुंबई के ओपेरा हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में इमरान के अलावा देश-विदेश की अन्य विभूतियों को भी सम्मानित किया गया.
ये पढ़ेंः अलविदा 2019: राजसमंद में सियासत का मिजाज कुछ यूं रहा इस साल
बता दें कि इमरान को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि सद्गुरु जग्गी वासुदेवने दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त वैज्ञानिक आरए माशेलकर तथा बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाजभी उपस्थित रहे. इमरान को ट्रॉफी प्रमाण पत्र के अलावा 15 लाख रुपए का चेक भी दिया गया. इससे पहले भी इमरान राष्ट्रीय स्तर पर कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं. इसके अलावा भी अलवर प्रदेश देश व विदेश में छाया रहा.
अलवर की बेटी बनी राजस्थान हॉकी टीम की कप्तान...
इसी तरह से अलवर की अंजल लोहार राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की कप्तान चुनी गई. अंजलि ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद मेहनत कर राज्य की टीम में जगह बनाई. वही उसकी काबिलियत को देखते हुए 10 से 14 जनवरी को हरियाणा के हिसार में होने वाली 64वें राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में अंजलि को राजस्थान टीम की कमान दी गई है.
ये पढ़ेंःअलविदा 2019ः कांग्रेस सत्ता-संगठन के बीच साल भर रही खींचतान...