अलवर.राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा अलवर की ओर से कंपनी बाग से कलक्ट्रेट तक मौन रैली निकाली गई. कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया. ज्ञापन में मांग की गई कि सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया जाए.
पटवारियों ने कहा कि सरकार ने वेतन विसंगति को दूर करने का वादा किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने 2018 का समझौता लागू करने की मांग की है. जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि राज्य सरकार से जो समझौता हुआ है. उसको लागू करवाने के लिए मौन रैली निकाली गई है. उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर से लगातार पटवारी काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं. पटवारी अपनी मांगों को लेकर पूर्व में अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई.
पढ़ें-करौली: विभिन्न मांगों को लेकर पटवारियों ने निकाली मूक रैली, सरकार को दी चेतावनी
जैसलमेर में मौन जुलूस में शामिल हुए पटवारी
जैसलमेर पटवार संघ के जिला अध्यक्ष जालम सिंह के नेतृत्व में जिले के उपनिवेशन विभाग, राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के समस्त पटवारियों ने मौन रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान पटवारियों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर आशीष मोदी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांगों को निस्तारण करने को कहा है. जिला अध्यक्ष जालम सिंह ने कहा कि समय रहते यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. वरिष्ठ पटवारी ऋषिदत्त पालीवाल ने कहा कि राजस्थान पटवार संघ पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने तथा मांगों एवं समस्याओं के निस्तारण के संबंध में ज्ञापन देते आ रहे हैं. लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं की गई.