अलवर.आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में गरीब मरीज फिलहाल 42 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेंगे. जन आधार कार्ड से मुफ्त इलाज के लिए सरकार ने इन सभी हॉस्पिटल को अधिकृत कर दिया है. सभी 12 प्राइवेट हॉस्पिटल और दो सीएससी के आवेदन पेंडिंग चल रहे हैं. इनके अधिकृत होने के बाद जिले में 18 प्राइवेट हॉस्पिटलों में 5 लाख तक का इलाज फ्री हो सकेगा.
अलवर जिला राजस्थान में अन्य जिलों से बड़ा है. अलवर जिले में 36 सीएचसी, 122 पीएचसी और 800 से अधिक सब सेंटर, जिला अस्पताल, जनाना अस्पताल, 2 सैटेलाइट अस्पताल, सिटी डिस्पेंसरी और 150 से अधिक निजी अस्पताल हैं, जिन में प्रतिदिन हजारों लोगों को इलाज मिलता है. आयुष्मान भारत मात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिले में करीब 42 सरकारी और 6 प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू हो चुकी है. जन आधार कार्ड से लोग मुफ्त इलाज करा सकते हैं. इसके अलावा 12 प्राइवेट और दो सीएससी के आवेदन पेंडिंग चल रहे हैं. इनके अधिकृत होने के बाद 18 प्राइवेट अस्पतालों में मरीज 5 लाख तक का इलाज कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कहां होगी सचिन पायलट की जगह?
सामान्य बीमारियों में 50 हजार रुपए और गंभीर बीमारी में 4 लाख 50 हजार तक का मुफ्त इलाज मरीज करा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का मेडिकल खर्च कवर किया गया है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को जन आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. मरीजों के इलाज में जो भी खर्च होगा, उसका प्रदेश सरकार अस्पतालों को भुगतान करेगी.