राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर के मौसम में बदलाव के साथ ही बढ़ने लगे मौसमी बीमारियों के मरीज - seasonal diseases in alwar

अलवर जिले के मौसम में बदलाव होने के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि स्थिति नियंत्रण में है. जबकि मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Patients of seasonal diseases in Alwar, Patients of seasonal diseases increasing in Alwar, seasonal diseases in alwar, अलवर में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़े
अलवर में मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ी संख्या

By

Published : Dec 28, 2019, 2:26 AM IST

अलवर. जिले के मौसम में बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या जिले में तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ सालों की तुलना में इस साल मौसमी बीमारियों के रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए हैं.

अलवर में मौसमी बीमारियों के मरीजों की बढ़ी संख्या

अलवर जिले में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या रहती है. जिले में एक जिला अस्पताल, 36 सीएचसी, 122 पीएचसी, 6 डिस्पेंसरी, एक सैटेलाइट अस्पताल सहित बड़ी संख्या में सब सेंटर है. हर साल जिले में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या खासी रहती है. लेकिन इस साल मौसमी बीमारियों के अलवर में रिकॉर्ड तोड़ मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें : कड़ाके की सर्दी ने अलवर को जमाया, घरों में दुबके लोग

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक जिले में 652 मरीज डेंगू, 101 मरीज चिकनगुनिया, 136 मरीज स्क्रब टाइफस व 89 मरीज मलेरिया के सामने आ चुके हैं. जबकि डेंगू से जिले में 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में दो लोगों की मौत ही बताई गई है. वहीं आने वाले समय में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना रहा कि स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन रामगढ़ भिवाड़ी, बानसूर, मुंडावर सहित जिले के कई हिस्सों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. अलवर जिले में सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आती है. क्योंकि, ग्रामीण क्षेत्र खासा बड़ा है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के पास बेहतर इंतजाम नहीं होने के कारण इस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details