अलवर. जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए प्रशासन की तरफ से कई तरह के बदलाव किए गए हैं. जिले में प्रतिदिन 2,000 से अधिक मरीजों की जांच हो रही है. ऐसे में समय पर लोगों को जांच रिपोर्ट नहीं मिलती है. इसलिए प्रशासन की तरफ से अब एसएमएस के माध्यम से लोगों को जांच रिपोर्ट भेजने का फैसला लिया गया है.
इसके तहत काम भी शुरू हो चुका है. 2 दिन से लगातार एसएमएस की मदद से लोगों को नेगेटिव और पॉजिटिव की जानकारी दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना जांच के दौरान मरीज की ओर से लिखाए गए फोन नंबर पर उसको यह जानकारी भेजी जाएगी. कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के चलते अलवर में कोरोना जांच लैब शुरू की गई थी, लेकिन लैब में अभी प्रतिदिन 200 सैंपल चेक होते हैं. जबकि अन्य सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजें जाते हैं.