अलवर. रेलवे की तरफ से समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाता है साथ रेलवे ट्रैक के आसपास फुटओवर ब्रिज बनाए जाते हैं.
अलवर के मध्य रेलवे फाटक 85 रहेगा 3 माह के लिए बंद इसी के तहत अलवर-दिल्ली रेलवे मार्ग पर हरसोली-अजरका रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 85 पर आरओबी निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके तहत 85 नंबर रेलवे फाटक 16 अक्टूबर से 3 माह के लिए बंद रहेगा. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस फाटक के आस-पास के गांव में कस्बे पड़ते हैं. उनमें रहने वाले लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए इस मार्ग को रेलवे फाटक संख्या 83 और 86 पर शिफ्ट किया जाएगा.
पढ़ेंःग्रामीणों ने पुलिया निर्माण में अनियमितताओं का लगाया आरोप
वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आसपास क्षेत्र के लोगों को लगातार फाटक बंद होने और ट्रैफिक डायवर्ट करने की सूचना दी जा रही है, जिससे उनको आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं रेलवे के कर्मचारी भी फाटक पर खड़े होकर ट्रैफिक डायवर्ट करेंगे. रेलवे की तरफ से समय-समय पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाता है साथ रेलवे ट्रैक के आसपास फुटओवर ब्रिज बनाए जाते हैं. इसी के तहत अलवर-दिल्ली रेलवे मार्ग पर हरसोली-अजरका रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 85 पर आरओबी निर्माण कार्य किया जा रहा है.
पढ़ेंःअलवर: जिला विद्युत अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों के साथ की बैठक
इसके तहत 85 नंबर रेलवे फाटक 16 अक्टूबर से 3 माह के लिए बंद रहेगा. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस फाटक के आस-पास के गांव में कस्बे पड़ते हैं. उनमें रहने वाले लोगों को आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए इस मार्ग को रेलवे फाटक संख्या 83 और 86 पर शिफ्ट किया जाएगा. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि आसपास क्षेत्र के लोगों को लगातार फाटक बंद होने और ट्रैफिक डायवर्ट करने की सूचना दी जा रही है, जिससे उनको आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं रेलवे के कर्मचारी भी फाटक पर खड़े होकर ट्रैफिक डायवर्ट करेंगे.