राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नए साल के जश्न पर बैन, पुलिस की रहेगी पैनी नजर - अलवर न्यूज़

अलवर में इस साल नए साल का जश्न नहीं मानेगा. नए साल के जश्न पर पुलिस की नजर रहेगी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. सरकार ने पूरे प्रदेश में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है. नए साल के जश्न को देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं.

alwar news, police in alwar,  नए साल का जश्न
अलवर में नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की नजर

By

Published : Dec 28, 2020, 8:17 AM IST

अलवर. जिले में नए साल का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है. लेकिन, इस साल नए साल का जश्न नहीं मानेगा. नए साल के जश्न पर पुलिस की नजर रहेगी. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए. सरकार ने अलवर सहित पूरे प्रदेश में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है.

अलवर में नए साल के जश्न पर रहेगी पुलिस की नजर

गौरतलब है कि अलवर जिले में 150 से अधिक होटल, रेस्टोरेंट, बार व रिसोर्ट हैं. अलवर में दिल्ली, जयपुर, गुडगांव, आगरा, मथुरा, उत्तर प्रदेश हरियाणा सहित देशभर के विभिन्न शहरों से लोग घूमने के लिए आते हैं. देशभर के लोगों की अलवर पसंदीदा जगह है. अलवर में सरिस्का नेशनल पार्क, सिलीसेढ़ झील, सिटी पैलेस सहित कई पर्यटन स्थल है, जो पूरे देश में अपनी खास पहचान रखता है. अलवर जिले में नीमराना फोर्ट, दढ़ीकर फोर्ट, केसरोली फोर्ट, तिजारा फोर्ट, वनस्या रिसोर्ट, उत्सव रिसोर्ट अमन बाग पैलेस सरिस्का पैलेस, टाइगर डैम सहित बड़ी संख्या में तीन सितारा पांच सितारा होटल हैं. प्रत्येक शनिवार और रविवार को अलवर में 10 से 15 हजार लोग घूमने के लिए आते हैं.

पढ़ें:Special: दूधिये की बेटी ने हालात से नहीं मानी हार...लाख बाधाओं के बावजूद आखिर बन ही गई जज

सालभर बाद लाखों की संख्या में लोग अलवर के पर्यटन स्थलों का आनंद लेते हैं. नए साल के मौके पर 30 से 40 हजार लोग अलवर में नया साल मनाते हैं. इससे हजारों व लाखों लोगों को रोजगार मिलता रहा है. लेकिन, कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस बार सरकार ने पूरे प्रदेश में नए साल के जश्न पर रोक लगा दी है.

नए साल के मौके पर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में अलवर पुलिस व प्रशासन की तरफ से खास तैयारियां शुरू कर दी गई है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्र में नए साल के जश्न पर रोक रहेगी. इसके अलावा नए साल के मौके पर हंगामा ना हो व किसी भी तरह का शोर-शराबा ना हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

आबकारी विभाग ने जारी किए लाइसेंस
आबकारी विभाग की तरफ से नए साल के मौके पर लोगों को एक दिन के बार का लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोग लाइसेंस के लिए नहीं आ रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी विभाग की पूरी तैयारी है.

पढ़ें:जयपुर: पत्रकार अभिषेक सोनी हत्या मामले में न्याय की मांग के साथ निकाला गया कैंडल मार्च

शहर के बाहर होटलों में हो रही है जश्न की तैयारी
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा शहरी क्षेत्र के बाहर आउटर में स्थित होटल व रिसोर्ट में लोग पार्टी लोग कर सकते हैं, लेकिन उसमें वहां रहने वाले लोगों को पार्टी करने की अनुमति दी जाएगी.

किसान आंदोलन का खासा प्रभाव
नए साल के जश्न पर किसान आंदोलन का खासा प्रभाव पड़ रहा है. दिल्ली जयपुर हाईवे पूरी तरह से बंद है. ऐसे में लोग अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं. इससे होटल कारोबार को खासा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है. साथ ही जिस जगह पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. उसके आसपास क्षेत्र के होटल रिसोर्ट संचालकों ने नए साल के जश्न पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details