राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गैंगस्टर पिया से दिल के तार जोड़ना चाहती है 'जिया', बात करने Jail पहुंचे पिता - Jiya expresses her desire to get married

गैंगस्टर पपला गुर्जर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है. बुधवार को पपला से मुलाकात करने के लिए उसके पिता और वकील जेल पहुंचे. यहां उसके पिता की उम्मीदों पर पानी फिर गया. वहीं वकील को केस संबंधी बातचीत करने के लिए मुलाकात करने की अनुमति दी गई. वकील ने जेल प्रबंधन पर संगीन आरोप लगाए हैं.

papla jiya love story  papla gurjar  Alwar Samachar  गैंगस्टर पपला गुर्जर  पपला करेगा शादी  जिया करेगी शादी  जिया ने शादी करने की इच्छा जाहिर की  अलवर न्यूज  पपला गुर्जर की लव स्टोरी
जेल में पपला गुर्जर और जिया

By

Published : Mar 11, 2021, 3:35 PM IST

बानसूर (अलवर).मोस्टवांटेड पपला गुर्जर (Papla Gujjar) के पिता और उनके वकील गोविंद राम अलवर सेंट्रल जेल में पपला की गर्लफ्रेंड जिया से मिलने जाते समय बानसूर में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान पपला के पिता ने बताया, वो पपला गुर्जर से मिलने अजमेर जेल में पहुंचे तो उनको वहां पपला से नहीं मिलने दिया गया. जबकि उनके वकील गोविंद राम ने जेल में पपला गुर्जर से मुलाकात की, और बताया कि गुर्जर को जेल प्रबंधन की ओर से न तो मेडिकल और न खाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है.

पपला के पिता और वकील का बयान...

बता दें कि पपला के पिता और वकील ने सरकार से जेल में पपला गुर्जर को सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है. गुर्जर के वकील ने बताया, पपला की गर्लफ्रेंड ने पपला के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है. पपला गुर्जर के घरवालों को भी इन दोनों की शादी से कोई ऐतराज नहीं है. इसी सबंध में पपला गुर्जर के पिता और उनके एडवोकेट अलवर जेल में जिया से मिलने पहुंचे और जिया से पपला के साथ शादी करने के सबंध में चर्चा की.

यह भी पढ़ें:अजमेर: पपला गुर्जर को जेल में यातनाएं देने का आरोप, पिता को मिलने से रोका

गौरतलब है कि, एनसीआर का मोस्टवांटेड राजस्थान और हरियाणा से 6 लाख रुपए का इनामी बदमाश पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 27-28 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. 6 सितंबर 2019 को पपला बहरोड़ थाने से फरार हुआ था. पपला के साथी बदमाश पपला को बहरोड़ थाने पर एके- 47 और अन्य हथियारों से फायरिंग कर पपला को छुड़ा कर भाग गए थे.

यह भी पढ़ें:पपला गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले बदमाश की निशानदेही पर एक और बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने पपला के करीब 33 साथी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पपला की गिरफ्तारी 16 महीने बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी गर्लफ्रेंड जिया के घर से हुई. पुलिस पपला और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर अलवर लाई, यहां दोनों सलाखों के पीछे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details