अलवर.कोल्हापुर-गोवा नेशनल हाईवे पर उज्वई कॉलोनी से जयपुर से गए स्पेशल कमांडो ने पपला गुर्जर और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया. पुलिस पपला गुर्जर से कई बड़े खुलासे कर सकती है. पुलिस के मुखिया डीजीपी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जयपुर रेंज के आईजी बहरोड़ पहुंच चुके हैं. न्यायालय से पपला गुर्जर को वापस नीमराणा थाने में लेकर जाया गया. नीमराणा थाने में तीन चक्रीय सुरक्षा के लिए में पपला गुर्जर को रखा गया है. किसी को भी थाना परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.
राजस्थान स्पेशल टीम ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया है. डेढ़ साल बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में एसओजी के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा ने कहा कि कोल्हापुर गोवा हाईवे से उज्वई कॉलोनी से 27 जनवरी की रात 2 बजे पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया. 15 दिनों से राजस्थान पुलिस पपला गुर्जर पर नजर रख रही थी. पपला गुर्जर अपनी प्रेमिका के साथ नाम बदलकर कोल्हापुर में एक सोसाइटी में रह रहा था. उसका व्यवहार आस-पास के लोगों से अच्छा था. छवि सुधारने के लिए वो सभी लोगों से अच्छे से बात करता था, जिससे किसी को उस पर शक ना हो सके.
इस मामले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्पेशल टीम के अधिकारियों ने कहा कि पपला गुर्जर पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था. पुलिस की तरफ से भी लगातार उसके संपर्क में आने वाले लोगों से बातचीत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही थी. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस ने पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया.