राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस को चकमा देने के लिए पपला गुर्जर कोल्हालपुर में बना 'जेनटलमैन', स्पेशल कमांडों ने ऑपरेशन को दिया अंजाम - पपला गुर्जर मामला

करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे पपला गुर्जर को 27 जनवरी की रात को पुलिस ने कोल्हापुर से दबोच लिया. पपला गुर्जर के साथ उसकी प्रेमिका को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. वहीं शुक्रवार को पपला गुर्जर और उसकी प्रेमिका को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया गया. जहां से प्रेमिका को 7 दिन की पुलिस रिमांड और पपला गुर्जर को शिनाख्त के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया है.

Latest hindi news of Rajasthan, पपला गुर्जर मामला
पपला गुर्जर को स्पेशल कमांड़ों टीम ने किया कोल्हापुर से गिरफ्तार

By

Published : Jan 29, 2021, 4:18 PM IST

अलवर.कोल्हापुर-गोवा नेशनल हाईवे पर उज्वई कॉलोनी से जयपुर से गए स्पेशल कमांडो ने पपला गुर्जर और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया. पुलिस पपला गुर्जर से कई बड़े खुलासे कर सकती है. पुलिस के मुखिया डीजीपी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जयपुर रेंज के आईजी बहरोड़ पहुंच चुके हैं. न्यायालय से पपला गुर्जर को वापस नीमराणा थाने में लेकर जाया गया. नीमराणा थाने में तीन चक्रीय सुरक्षा के लिए में पपला गुर्जर को रखा गया है. किसी को भी थाना परिसर में जाने की अनुमति नहीं है.

पपला गुर्जर को स्पेशल कमांड़ों टीम ने किया कोल्हापुर से गिरफ्तार

राजस्थान स्पेशल टीम ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार कर लिया है. डेढ़ साल बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में एसओजी के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा ने कहा कि कोल्हापुर गोवा हाईवे से उज्वई कॉलोनी से 27 जनवरी की रात 2 बजे पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया. 15 दिनों से राजस्थान पुलिस पपला गुर्जर पर नजर रख रही थी. पपला गुर्जर अपनी प्रेमिका के साथ नाम बदलकर कोल्हापुर में एक सोसाइटी में रह रहा था. उसका व्यवहार आस-पास के लोगों से अच्छा था. छवि सुधारने के लिए वो सभी लोगों से अच्छे से बात करता था, जिससे किसी को उस पर शक ना हो सके.

इस मामले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में स्पेशल टीम के अधिकारियों ने कहा कि पपला गुर्जर पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था. पुलिस की तरफ से भी लगातार उसके संपर्क में आने वाले लोगों से बातचीत के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही थी. मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस ने पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया.

पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान से स्पेशल कमांडो जयपुर से महाराष्ट्र भेजे गए. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि तीन चक्रीय घेरे में पपला गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पपला गुर्जर ने पुलिस के गिरफ्त से भागने के कई प्रयास किए, लेकिन पपला गुर्जर को सफलता नहीं मिली. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने तीन मंजिल के मकान से नीचे की तरफ छलांग लगाई. स्पेशल कमांडों के अलावा महाराष्ट्र और कोल्हापुर पुलिस का भी चारों तरफ घेरा था कि अगर किसी स्थिति में पपला गुर्जर भागता है तो उसे तुरंत पकड़ा जा सके.

पढ़ें-अलवर: सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कस्टमर हायरिंग योजना का किया शुभारंभ, मंत्री टीकाराम रहे मौजूद

पुलिस ने कहा कि पपला गुर्जर और उसकी प्रेमिका को बहरोड़ न्यायालय में पेश किया गया. जहां से प्रेमिका को 7 दिन की पुलिस रिमांड और पपला गुर्जर को शिनाख्त के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेजा गया है. पुलिस कल फिर से पपला गुर्जर को बहरोड़ न्यायालय में पेश करेगी और पुलिस रिमांड पर पपला गुर्जर को ले जा जाएगा. पूछताछ के आधार पर पुलिस को पपला गुर्जर से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details