अलवर.पांच लाख के इनामी बदमाश पपला गुर्जर को डेढ़ साल बाद एसओजी और राजस्थान पुलिस की टीम लेकर अलवर पहुंची. 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाने पर एके-47 से फायरिंग करके पपला के साथी उसे भगा ले गए थे. उसके बाद से लगातार पपला गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.
शिनाख्त के लिए 'पपला' को भेजा गया जेल राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 27 तारीख की रात गिरफ्तार किया. उसके बाद जयपुर पुलिस फ्लाइट से लेकर पपला गुर्जर को पहुंची. पपला गुर्जर को जयपुर रखा गया है. उसके बाद पुलिस पपला गुर्जर को लेकर देर रात को अलवर पहुंची. नीमराणा थाने में पपला गुर्जर को रखा गया. 29 जनवरी की सुबह के समय बहरोड़ अस्पताल में पपला गुर्जर की डॉक्टरी जांच कराई गई. उसके पैर का एक्सरे हुआ और इसके अलावा शरीर पर आई चोट की जांच पड़ताल हुई. उसके बाद सुरक्षा घेरे में पपला गुर्जर को बहरोड़ के एसीजेएम न्यायालय में पेश किया गया.
यह भी पढ़ें:5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा
न्यायाधीश आशुतोष कुमावत ने पपला गुर्जर को आइडेंटिफिकेशन के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड कम जेल में भेजा है. इस दौरान बहरोड़ थाने में तैनात पुलिस कर्मियों से पपला गुर्जर की पहचान कराई जाएगी. साथ ही जो लोग 6 सितंबर 2019 को पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने वाले और उसके संपर्क में आने वाले लोगों से भी उसकी पहचान कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें:AK-47 से फायरिंग कर पपला को छुड़ा ले गए थे साथी...डेढ़ साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
एसओजी के एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा ने बताया ने कहा कि साल 2019 में जब पपला गुर्जर की गिरफ्तारी हुई थी. उस समय उसकी पहचान पपला गुर्जर के रूप में नहीं हुई थी. इसलिए न्यायालय की तरफ से आइडेंटिफिकेशन के लिए पपला गुर्जर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. साथ ही पपला गुर्जर की प्रेमिका को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. शनिवार को फिर से पपला गुर्जर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके बाद पुलिस पुलिस रिमांड के लिए न्यायालय में अपना पक्ष रखेगी.