राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में पिया, अलवर में 'जिया'...गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड तनाव से बचने के लिए मैगजीन पढ़कर टाइम काट रही - Rejuvenation Magazine

राजस्थान और हरियाणा के मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर को अलवर से हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर में शिफ्ट किया गया. उसकी गर्लफ्रेंड जिया 22 दिन से अलवर जेल में बंद है. शुरुआती दिनों में जिया काफी तनाव में थी, लेकिन अब जेल प्रशासन की तरफ से जिया को मोटिवेशनल और लाइफस्टाइल से जुड़ी मैगजीन और किताबें उपलब्ध कराई गई हैं. इससे जिया को खासी राहत मिलने की सूचना मिल रही है.

पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड डिप्रेशन में  अलवर जेल में जिया  अजमेर में पपला  हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर  लव अफेयर  मोस्ट वांटेड बदमाश पपला गुर्जर  अलवर न्यूज  Most Wanted Rogue Papala Gurjar  Love affair  Papala Gurjar girlfriend  Papala Gurjar girlfriend in depression  High Security Jail Ajmer  Papal in ajmer  Lived in alwar jail
पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड

By

Published : Feb 27, 2021, 5:04 AM IST

अलवर.मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर को बहरोड़ न्यायालय ने जेल भेज दिया था. सुरक्षा के लिहाज से पपला गुर्जर को हाई सुरक्षा में अजमेर जेल में शिफ्ट किया गया है. 11 दिन पहले पपला गुर्जर को अजमेर जेल शिफ्ट किया गया था. वहीं 4 फरवरी से उसकी गर्लफ्रेंड जिया जेल में बंद है. जेल प्रशासन की तरफ से जिया पर लगातार नजर रखी जा रही है.

पपला गुर्जर की गर्लफ्रेंड पढ़ रही किताबें...

बता दें कि शुरुआती दिनों में जिया खासे तनाव में थी, लेकिन अब जेल प्रशासन की तरफ से जिया को मोटिवेशनल और लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई मैगजीन और किताबें दी गई हैं. कुछ दिन पहले जिया के पिता भी उससे मिलकर गए हैं. ऐसे में जिया में अब नई ऊर्जा नजर आने लगी है. जिया को जल्द ही जेल से छुट्टी मिल सकती है. जिया ने न्यायालय में कहा कि उसे बिल्कुल भी मालूम नहीं था कि पपला एक बड़ा बदमाश है. 4 फरवरी को पुलिस ने जिया को रिमांड पर लिया. 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में उसे रखा गया. फिर से बहरोड़ कोर्ट में जिया को पेश किया गया, जिया ने कुछ दिन पहले ही जेल प्रशासन से अपनी पसंद की कुछ किताबे मंगवाई. उसके बाद से लगातार वो महिला कैदियों के साथ मिलकर रह रही है. जेल सूत्रों की माने तो पहले जिया किसी से बात नहीं करती थी. लेकिन अब वो महिला कैदियों से बात करती हुई नजर आती है.

यह भी पढ़ें:टॉफी देने के बहाने 4 साल की मासूम से दरिंदगी, 12वीं का छात्र है आरोपी

विक्रम उर्फ पपला गुजर हरियाणा के एक गांव का रहने वाला है, वो एक बार हरियाणा और दूसरी बार अलवर पुलिस की कस्टडी से भागा था. 6 सितंबर 2019 को अलवर के बहरोड़ थाने में पगला लॉकअप में बंद था. तभी उसके साथी एके- 47 जैसे आधुनिक हथियारों से थाने पर हमला करके उसके साथी पपला को छुड़ा कर ले गए थे. उसके बाद से पपला को हरियाणा में राजस्थान पुलिस तलाश रही थी. अकेले राजस्थान पुलिस ने करीब डेढ़ साल में 250 जगहों पर टीम भेजी.

यह भी पढ़ें:लुटेरों ने Pick Up चालक का अपहरण कर बंदूक की जोर पर 90 हजार लूटे

आखिरकार, 27 जनवरी को राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से उसकी गर्लफ्रेंड जिया के साथ पपला गुर्जर को पकड़ा था. दोनों को 28 जनवरी को अलवर लाया गया. पुलिस ने पपला को कोल्हापुर में जिया के साथ एक कमरे से पकड़ा था. जहां वो पति-पत्नी की तरह रह रहे थे, जिया तलाकशुदा है और फिटनेस ट्रेनर के रूप में काम करती है. पुलिस के अनुसार जिम में ही पपला की जिया से मुलाकात हुई. यही मुलाकात बाद में प्रेम में तब्दील हो गई. पपला गुर्जर ने बदले हुए नाम से एक आधार कार्ड भी बनवाया था. वो उदय सिंह के नाम से कोल्हापुर में रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details