अलवर.सरिस्का में सफारी करने देशी विदेशी पर्यटक आते हैं. लेकिन सरिस्का के गेस्ट हाउस में पैंथर होने की खबर आम नहीं है. अलवर शहर में भी यूं तो कई बार पैंथर की मौजूदगी दर्ज हो चुकी है. आए दिन पैंथर के ग्रामीण क्षेत्र व आबादी क्षेत्र में आने की जानकारियां मिलती हैं. सरिस्का प्रशासन की टीम पैंथर का रेस्क्यू करके उसे जंगल में भी छोड़ देता है.
सरिस्का के जंगल में सरिस्का वन विभाग का ऑफिस है. जहां से सफारी स्टार्ट होती है. उसके पास वन विभाग का एक गेस्ट हाउस है. मंगलवार शाम करीब 6 बजे के आसपास गेस्ट हाउस की छत पर एक पैंथर बैठा हुआ दिखाई दिया. सरिस्का में शाम की सफारी करके वापस बाहर की तरफ आ रहे एक पर्यटक को पैंथर दिखा. पर्यटक ने अपने कैमरे से पैंथर की फोटो ली.