राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Sariska tiger Reserve : सड़क दुर्घटना में एक और पैंथर की मौत...शनिवार सुबह भी गई थी एक की जान - Rajasthan Hindi News

सरिस्का में एक और पैंथर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. शनिवार को (Panther found dead in Alwar) सरिस्का क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से दो पैंथर की मौत हो चुकी है. इनमें एक का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया गया. तो दूसरे का पोस्टमार्टम रविवार को हुआ. दो पैंथर की मौत के बाद सरिस्का में वन्यजीवों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं.

Panther found dead in Alwar
सरिस्का में मिला पैंथर का शव

By

Published : May 8, 2022, 9:07 PM IST

अलवर. सरिस्का में शनिवार देर रात एक और पैंथर का शव कुंडला नाके के पास राजगढ़- टहला (Panther found dead in Alwar) पक्का रोड पर मिलने की खबर मिली थी. सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला मय स्टाफ मौके पर पहुंचे. मृत नर पैंथर को टहला रेंज में लाकर, रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. मेडिकल बोर्ड में डॉ डीडी मीणा, डॉ. बंशीधर रैगर, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता शामिल थे. पैंथर की उम्र करीब एक वर्ष बताई जा रही है.

पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार टहला तहसील कानूनगो, पुलिस थाना टहला के हैड कांस्टेबल जैकम खान, क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला और अन्य स्टाफ की उपिस्थति में किया गया. डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि एक ही दिन में दो पैंथर की मौत के मामले सामने आए हैं. एक की मौत टहला क्षेत्र में तो दूसरे की ताल वृक्ष क्षेत्र में हुई है. दोनों ही मामलों में पैंथरों की मौत का कारण हादसा बताया गया है. वन विभाग की बनी चौकियों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वाहनों की जांच पड़ताल करने के लिए भी कहा गया है.

पढे़ं.Panther body found in Alwar : अलवर में लगातार मिल रहे पैंथर के शव, आज दो पैंथर के संघर्ष में एक की जान चली गई

शनिवार सुबह भी हादसे में गई थी पैंथर की जान:शनिवार सुबह जिलेके ताल वृक्ष-कुशलगढ़ सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में एक पैंथर की मौत (panther died in road accident in Sariska) हो गई थी. पैंथर का शव शनिवार को सुबह पड़ा हुआ मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पैंथर के शव को अपने कब्जे में

पहले भी हादसे में पैंथर की हुई मौत:अलवर में 16 जनवरी को डहरा गांव के पास अमृतबास में एक मेल पैंथर का शव मिला था. 20 जनवरी को उसके पास ही पैंथर के दो शावकों के शव मिले थे. जिसके बाद 2 फरवरी को बहरोड़ रोड के पास बेरोज गांव के पास जयसिंह पुरा में एक मेल पैंथर का शव मिला. ये शव करीब 2 से 3 दिन पुराना हो गया था जिसके कारण शव में कीड़े लग गए थे. पैंथर के सिर व शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर करीब 19 जगहों पर दांत के निशान मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details