अलवर. सरिस्का में शनिवार देर रात एक और पैंथर का शव कुंडला नाके के पास राजगढ़- टहला (Panther found dead in Alwar) पक्का रोड पर मिलने की खबर मिली थी. सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला मय स्टाफ मौके पर पहुंचे. मृत नर पैंथर को टहला रेंज में लाकर, रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. मेडिकल बोर्ड में डॉ डीडी मीणा, डॉ. बंशीधर रैगर, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता शामिल थे. पैंथर की उम्र करीब एक वर्ष बताई जा रही है.
पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार टहला तहसील कानूनगो, पुलिस थाना टहला के हैड कांस्टेबल जैकम खान, क्षेत्रीय वन अधिकारी टहला और अन्य स्टाफ की उपिस्थति में किया गया. डीएफओ सुदर्शन शर्मा ने बताया कि एक ही दिन में दो पैंथर की मौत के मामले सामने आए हैं. एक की मौत टहला क्षेत्र में तो दूसरे की ताल वृक्ष क्षेत्र में हुई है. दोनों ही मामलों में पैंथरों की मौत का कारण हादसा बताया गया है. वन विभाग की बनी चौकियों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वाहनों की जांच पड़ताल करने के लिए भी कहा गया है.