अलवर. जिले के थानागाजी के पास गोलाकाबास क्षेत्र के दामोदर का बास में गांव के बाहर खेतों में बने एक सूखे कुएं में पैंथर गिर गया. लोगों ने पैंथर गिरने की सूचना वन विभाग की टीम को दी. कुछ घंटे के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की. करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद सुबह करीब 4 बजे पैंथर को बाहर निकाला जा सका.
वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पैंथर पूरी तरह से ठीक है. दिन के समय उसे जंगल में छोड़ दिया गया. पैंथर के 50 फीट गहरे कुएं में गिरने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सरिस्का वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. गोलाकाबास वन चौकी प्रभारी राम अवतार शर्मा, अजबगढ़ रेंज भरत लाल व सरिस्का के रेस्क्यू टीम रेंजर शंकर सिंह वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के काम को शुरू किया. रात के समय वन कर्मियों ने कुएं में पिंजरा लटका कर पैंथर को निकालने का प्रयास किया. लेकिन लोगों की मौजूदगी से डरा हुआ पैंथर कुएं के पेंदे में बनी खोह में जा छुपा. कई घंटे तक वह बाहर नहीं निकला.