अलवर. राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को जिले के पंचायत सहायकों ने अध्यक्ष रामअवतार ठेकला के नेतृत्व में कंपनी बाग से रैली निकालकर मन्नी का बड़ होते हुए अशोका टॉकीज होते हुए मुख्य मार्गो से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सहायकों ने कहा कि विधानसभा में शिक्षा मंत्री द्वारा पंचायत सहायकों को नियमित नहीं करने का बयान दिया है. जिससे प्रदेश के सभी पंचायत सहायक संघ में रोष व्याप्त है.
पंचायत सहायक संघ जिला अलवर के जिला अध्यक्ष रामअवतार ठेकला ने बताया कि विधानसभा में पंचायत सहायकों को नियमित नहीं करने का बयान दिया गया है. जबकि कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में यह दिया गया था कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है, तो पंचायत सहायकों को नियमित किया जाएगा. लेकिन अभी तक पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया गया है.