राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - पंचायत सहायक संघ

राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को जिले के पंचायत सहायकों ने अध्यक्ष रामअवतार ठेकला के नेतृत्व में कंपनी बाग से रैली निकालकर मन्नी का बड़ होते हुए अशोका टॉकीज होते हुए मुख्य मार्गो से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

regularization of Panchayat Sahayak, Protest of Panchayat Sahayak
नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 9, 2021, 4:05 AM IST

अलवर. राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ की ओर से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को जिले के पंचायत सहायकों ने अध्यक्ष रामअवतार ठेकला के नेतृत्व में कंपनी बाग से रैली निकालकर मन्नी का बड़ होते हुए अशोका टॉकीज होते हुए मुख्य मार्गो से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से पंचायत सहायकों ने कहा कि विधानसभा में शिक्षा मंत्री द्वारा पंचायत सहायकों को नियमित नहीं करने का बयान दिया है. जिससे प्रदेश के सभी पंचायत सहायक संघ में रोष व्याप्त है.

नियमितीकरण की मांग को लेकर पंचायत सहायक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पंचायत सहायक संघ जिला अलवर के जिला अध्यक्ष रामअवतार ठेकला ने बताया कि विधानसभा में पंचायत सहायकों को नियमित नहीं करने का बयान दिया गया है. जबकि कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में यह दिया गया था कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है, तो पंचायत सहायकों को नियमित किया जाएगा. लेकिन अभी तक पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया गया है.

पढ़ें-एसआई ने किया महिला से दुष्कर्म, बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

वहीं विधानसभा में शिक्षा मंत्री द्वारा यह बयान दिया गया कि पंचायत सहायकों को नियमित नहीं किया जाएगा. जिसको लेकर नाराजगी व्यक्त की गई और सभी 33 जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर समय रहते पंचायत सहायकों की मांगे नहीं मानी गई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details