अलवर.जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न हो चुके हैं. चार चरण में चुनाव हुए अंतिम चरण शनिवार को कोटकासिम और राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में हुआ. सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक मतदान प्रक्रिया चली.
इस दौरान 83.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. कोटकासिम पंचायत समिति में 1 लाख 2401 कुल मतदाता थे. इनमें से 88 हजार 123 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 10 बजे तक 18.22 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 35.55 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे 65.93 प्रतिशत और शाम 5.30 बजे तक 86 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान प्रक्रिया के द्वारा खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. जगह-जगह लोग ग्रुप में खड़े हुए नजर आए. ऐसे में प्रशासन के सभी दावे बेअसर साबित हुए. हालांकि मीडिया को देखकर पुलिसकर्मी लोगों को दूर करते हुए दिखाई दिए. लेकिन उसके बाद भी किसी भी जगह पर हालात संतोषजनक नहीं मिले.