राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Panchayat Election 2021: कांग्रेस ने रिजल्ट 'आउट' होने से पहले की बाड़ाबंदी, नेता बोले- अलवर में दिखेगा हमारा दम - सांसद बाबा बालक नाथ

चुनाव बाद बाड़ाबंदी (Locked In Enclosure) इन दिनों विभिन्न पार्टियों के लिए अहम हो चला है. पार्टी की जीत पुख्ता करने के लिए प्रत्याशियों को खास जगह पर, विरोधियों की नजर से बचा कर रखा जाता है. अलवर में पंचायत चुनाव (Panchayat Election 2021) हाल ही में सम्पन्न हुए. दोनों मुख्य दल अपनी विजय का दम भर रहे हैं. कांग्रेस (Congress) के पदाधिकारियों ने दावा किया है कि प्रधान (Jila Pradhan) और ज्यादा संख्या में जिला प्रमुख तो उन्हीं की पार्टी से बनेंगे.

Panchayat Election 2021
कांग्रेस ने रिजल्ट 'आउट' होने से पहले की बाड़ाबंदी

By

Published : Oct 28, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 1:49 PM IST

अलवर: अलवर में पंचायत चुनाव पूरे हो चुके हैं. प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 29 अक्टूबर को होना है. कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी और निर्दलीय प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर दी है. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रमुख बनाने और ज्यादा से ज्यादा प्रधान बनाने का दावा किया है.

कांग्रेस ने रिजल्ट 'आउट' होने से पहले की बाड़ाबंदी

जीत पक्की है

जिले में पार्टी के नेताओं का विश्वास है कि जीत उनकी पक्की है. जनता ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) के विकास को वोट दिया है. तो दूसरी तरफ जनता केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (3 Farm Laws) के खिलाफ थी. ऐसे में जनता ने अपना पूरा समर्थन कांग्रेस (Congress) को दिया है.

पढ़ें- सतीश पूनिया ने कसा तंज, कहा- राजस्थान में कांग्रेस की दुर्गति के जिम्मेदार CM गहलोत होंगे

प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में 29 अक्टूबर को सुबह से मतगणना (Counting Of Votes) होगी. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस (Congress-Bjp) ने अपने प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी कर ली है. दोनों पार्टियां निर्दलीय प्रत्याशियों (Independent Candidates) से भी संपर्क कर रही हैं. दावे दोनों ओर से किए जा रहे हैं. पार्टियां अपना जिला प्रमुख बनाने का दावा कर रही हैं.

कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि अलवर में कांग्रेस का जिला प्रमुख बनेगा. सभी प्रत्याशी उनके समर्थन में उनके पास मौजूद हैं. मतगणना पूरी होने के बाद विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र लेने के लिए भेजा जाएगा.

विधायकों पर बड़ी जिम्मेदारी

सभी कांग्रेस के विधायकों पर अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की जिम्मेदारी दी गई है. दोनों ही पार्टी के नेता अपनी पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के संपर्क में हैं. पंचायत चुनाव में बाड़ेबंदी को लेकर प्रत्याशियों में भी खासा जोश देखने को मिल रहा है. कुछ को जिले से बाहर तो कुछ को हरियाणा क्षेत्र की होटलों में रखा गया है. कांग्रेस नेता आत्मविश्वास से भरे हैं. कह रहे हैं कि सभी वार्डों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत रहे हैं.

इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

चुनाव में अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ, शहर विधायक संजय शर्मा, तिजारा विधायक संदीप यादव, रामगढ़ विधायक साफिया खान, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा, थानागाजी विधायक कांति मीणा, बहरोड़ विधायक बलजीत यादव सहित प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह प्रदेश सरकार के विधायक व अन्य नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details