राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामला: गुत्थी सुलझाने घटना स्थल पहुंची SIT टीम - ALWER NEWS IN HINDI

मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान के मामले में गठित SIT टीम अलवर के बहरोड़ पहुंची. बहरोड़ थाने से जानकारी लेकर घटना स्थल भी पहुंची जहां पहलू खान की पीट-पीट कर हत्या की गई थी.

PAHLU Khan case, पहलू खान मामला

By

Published : Aug 21, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:40 PM IST

अलवर. मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान के मामले में गठित SIT टीम अलवर के बहरोड़ पहुंची. बहरोड़ थाने से जानकारी लेकर घटना स्थल पर भी पहुंची. यहां पर पूरे मामले को लेकर कई तथ्यों पर जानकारी लेने के बाद मौके से रवाना हो गई. इस दौरान SIT टीम के उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह, नीमराणा एडिश्नल एसपी तेजपाल सिंह, DSP रामजीलाल चौधरी व थाना प्रभारी सुगन सिंह मौजूद रहे.

पहलू खान मामला: गुत्थी सुलझाने घटना स्थल पहुंची SIT टीम

पहलू खान हत्या मामले में SIT की टीम से पुलिस अधीक्षक अमनदीप कोर के सवाल पूछने पर कुछ भी जानकारी नहीं होना बताया. उन्होंने कहा कि इस बारे में SIT टीम के उच्च अधिकारी ही आपको बता सकते है. एसआईटी की टीम बहरोड़ में घटना स्थल का दौरा किया, जहां पहलू खान की भीड़ के द्वारा पिटाई की गई थी. गौरतलब है कि अलवर एडीजे कोर्ट नम्बर एक अदालत ने साक्ष्य के आभाव में इस मामले 6 आरोपियों को बरी कर दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पहलू मामले की दोबारा से SIT के जरिये जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया था.

ये भी पढ़ें: डिजिटल इंडिया राजीव गांधी की देनः मंत्री टीकाराम जूली

बुधवार को एसआईटी की टीम डीआईजी नितिन डीप ब्लग्गन, एसपी सीआईडी समीर कुमार सिंह और एएसपी समीर दुबे दोपहर बाद बहरोड़ पुलिस थाने पहुंचे ओर मामले की जांच शुरू की. एसआईटी की टीम ने पहलू खान केस की फ़ाइल को बहरोड़ पुलिस से लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है. इस मामले का सुपरविजन एडीजी क्राइम बीएल सोनी कर रहे है

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details