अलवर. मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान के मामले में गठित SIT टीम अलवर के बहरोड़ पहुंची. बहरोड़ थाने से जानकारी लेकर घटना स्थल पर भी पहुंची. यहां पर पूरे मामले को लेकर कई तथ्यों पर जानकारी लेने के बाद मौके से रवाना हो गई. इस दौरान SIT टीम के उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह, नीमराणा एडिश्नल एसपी तेजपाल सिंह, DSP रामजीलाल चौधरी व थाना प्रभारी सुगन सिंह मौजूद रहे.
पहलू खान हत्या मामले में SIT की टीम से पुलिस अधीक्षक अमनदीप कोर के सवाल पूछने पर कुछ भी जानकारी नहीं होना बताया. उन्होंने कहा कि इस बारे में SIT टीम के उच्च अधिकारी ही आपको बता सकते है. एसआईटी की टीम बहरोड़ में घटना स्थल का दौरा किया, जहां पहलू खान की भीड़ के द्वारा पिटाई की गई थी. गौरतलब है कि अलवर एडीजे कोर्ट नम्बर एक अदालत ने साक्ष्य के आभाव में इस मामले 6 आरोपियों को बरी कर दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा पहलू मामले की दोबारा से SIT के जरिये जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया था.