अलवर.जिले का बहुचर्चित पहलू खां मॉब लिंचिंग प्रकरण में दो नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड का फैसला अब 13 मार्च को आएगा. वहीं शनिवार को दोनों बाल अपचारी बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. जिस कारण फैसला नहीं सुनाया जा सका.
पहलू खान हत्या मामले पर आएगा फैसला बता दें कि पहलू खां के प्रकरण में दो बाल अपचारी के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में मामला विचाराधीन है. किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट संहिता धाकड़ ने मामले में गुरुवार को सुनवाई की गई. जिसके बाद अभियोजन पक्ष के आधार पर दोनों बाल अपचारियों को दोषी पाया गया. जिनकी सजा का फैसला शनिवार को सुनाया जाना था, लेकिन दोनों ही बाल अपचारी बोर्ड के समक्ष उपस्थित नहीं हुए.
पढ़ेंः अलवरः ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, तहसीलदार ने लिया जायजा
इस कारण बोर्ड ने फैसला नहीं दिया. वहीं मजिस्ट्रेट ने अब मामले में फैसला सुनाने के लिए 13 मार्च की तारीख तय की है. साथ ही 13 मार्च को दोनों बाल अपचारियों को अनिवार्य रूप से बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने के आदेश भी दिए हैं.
यह है मामला
1 अप्रैल 2017 को बहरोड हाईवे पर पिकअप गाड़ी में गौवंश ले जा रहे पहलू खां और उसके लड़कों के साथ भीड़ ने मारपीट की थी. घटना के 2 दिन बाद पहलू खां की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. प्रकरण में पुलिस ने 6 बालिग और 3 नाबालिग को आरोपी बना न्यायालय में चालान पेश किया.
जिसके बाद प्रकरण में 14 अगस्त 2019 को अलवर एडीजे कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी 6 बालिग आरोपियों को बरी कर दिया था. जिनकी अपील सरकार की ओर से हाईकोर्ट में की गई है. बालिग आरोपियों के खिलाफ मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. वहीं 2 नाबालिग आरोपियों के खिलाफ किशोर न्याय बोर्ड में मामला विचाराधीन है. ऐसे में देखना होगा कि किशोर न्याय बोर्ड का क्या फैसला आता है.