राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः जेल में बदमाशों को नशा पहुंचाने वाला 'सौदागर' गिरफ्तार, 3 मोबाइल भी जब्त - अलवर केंद्रीय कारागृह

अलवर में शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने केंद्रीय कारागृह के अंदर अपराधियों को अफीम और मोबाइल फोन फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया.

अलवर न्यूज, अलवर पुलिस, अलवर केंद्रीय कारागृह, alwar news, alwar central jail, alwar police
जेल में बदमाशों को नशा पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2020, 10:33 AM IST

अलवर.शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार को केंद्रीय कारागृह अलवर के अंदर खूंखार अपराधियों को अफीम और मोबाइल फोन फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही तलाशी के दौरान उसके पास अफीम और तीन मोबाइल जब्त किए.

अलवर जेल में बदमाशों को नशा पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि, मंगलवार को गश्त के दौरान प्रताप पलटन रोड पर आरोपी संतोष उर्फ बिट्टू अग्रवाल संदिग्ध रूप से सड़क पर घूमता हुआ मिला. जिसपर उसकी तलाशी ली गई तो, उसके पास से 42 ग्राम मादक पदार्थ और तीन मोबाइल मिले. पूछताछ करने पर आरोपी संतोष ने बताया कि, ये मोबाइल और अफीम को जेल में बंद हार्डकोर आरोपी प्रसन्नदीप ने अपने साथी से उसके पास भिजवाए हैं. वहीं, आरोपी संतोष भी डेढ़ साल तक अलवर जेल में रहा है. तब से ही वो जेल में बंद प्रसन्नदीप के संपर्क में था.

पढ़ेंःबूंदी में लोगों ने तोड़ा लॉकडाउन का नियम तो सेवानिवृत कर्मचारी ने उठाया जागरूक करने का बीड़ा

फिलहाल पुलिस ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही जेल में बंद आरोपी प्रसन्नदीप किस तरह जेल से बाहर लोगों से संपर्क करता है, इसके बारे में भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details