राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

31 अक्टूबर तक अलवर के सभी सरकारी अस्पताल सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे

अक्टूबर यानी गुरुवार से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला अस्पताल और शिशु अस्पताल में 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक के लिए समय चेंज हो गया है. अब सरकारी अस्पताल में ओपीडी सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेगी.

Opening time of government hospitals in Alwar
Opening time of government hospitals in Alwar

By

Published : Oct 1, 2020, 5:58 PM IST

अलवर: हर साल की तरह सर्दियों की शुरुआत होते ही अलवर के सरकारी हॉस्पिटलों का समय बदल दिया गया है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय,महिला अस्पताल एवं शिशु अस्पताल, सेटेलाइट हॉस्पिटल, शहरी डिस्पेंसरी में गुरुवार से ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का कर दिया गया है. इसके अलावा अवकाश के दिन और रविवार को हॉस्पिटल की ओपीडी सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक खुलेगी. इस दौरान मरीज अस्पताल में डॉक्टरों से चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं.

अस्पताल के समय में बदलाव

बता दें कि अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय और महिला चिकित्सालय और गीतानंद शिशु चिकित्सालय में कोरोना काल मे भी हर दिन हजारों मरीज ओपीडी में दिखाने के लिए आते हैं. इसमें अलवर से ही नहीं अलवर की सीमा से लगते जिले भरतपुर, सीमावर्ती राज्य, यूपी, हरियाणा सभी जगह से भी मरीज अलवर में पहुंचते हैं.

इन अस्पतालों की बदली समय सारिणी

अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर सुशील बत्रा ने बताया कि आज 1 अक्टूबर गुरुवार से राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला अस्पताल, शिशु अस्पताल में आज 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक के लिए समय चेंज हो गया है.

ये होगा नया समय

अब सरकारी अस्पताल में ओपीडी सुबह 9 बजे से 3 बजे तक खुलेगी. उसके बाद पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी सेवाओं के लिए ओपीडी 3 बजे से रात तक सुचारू रूप से चलती रहेगी. इसके अलावा रविवार और छुट्टियों के दिन अस्पताल का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 11 बजे तक रहेगा और उसके बाद पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी सेवाओं के लिए ओपीडी 11 बजे से रात तक सुचारू रूप तक चलती रहेगी. जिसमें इमरजेंसी मरीज डॉक्टर को दिखा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details