अलवर.अरावली विहार थाना पुलिस ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों के Facebook Account को हैक कर रुपए निकालने वाला एक शातिर किस्म के चोर को डीएसटी अरावली विहार थाना और एनआईए थाना ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी भरतपुर सीकरी के रायपुर सुकेत निवासी 37 साल का मुबीन पुत्र सुमेर खान है.
अरावली विहार थाने के सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि परिवादी ने थाने पर आकर रिपोर्ट दी कि मेरे रिश्तेदार के यहां पाम कोर्ट बिल्डिंग मालवीय नगर में 16 अगस्त 2020 को आया था. आरोपी ने मेरी फेसबुक आईडी पर रिश्तेदार राकेश मीणा की आईडी से मैसेज कर 10 हजार रुपए निकाल लिए. परिवादी ने पुलिस को जिस खाते में ट्रांजेक्शन कर पैसे निकाले. उसका अकाउंट नंबर और जिस मोबाइल नंबर से वारदात को अंजाम दिया, उसका नंबर आदि भी उपलब्ध कराया. इस पर ऑनलाइन फ्रॉड का मामला दर्जकर आरोपी की तलाश के लिए डीएसटी की टीम को लगाया, जिस पर मुखबिर की सूचना पर साइक्लोन सेल के माध्यम से कॉल डिटेल निकालकर आरोपी मुबीन पुत्र श्री सुमेर खान निवासी रायपुर सुकेत सीकरी को दस्तयाब किया है.