राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : फोन में पैसे डालने के नाम पर 25 हजार की ऑनलाइन ठगी

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 25 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों ने फोन पे के नंबर के जरिए ही पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लिए. बता दें कि पीड़ित को फोन पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला.

alwar news, rajasthan news, hindi news, 25 हजार की ऑनलाइन ठगी
अलवर में हुई 25 हजार की ऑनलाइन ठगी

By

Published : Apr 20, 2020, 5:30 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम नंबर 1 आर्य नगर निवासी प्रशांत कुमार जैन की भतीजी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने पीड़ित की भतीजी के खाते से उनका परिचित बनकर फोन पे के नंबर के जरिए पैसे निकाल लिए. बता दें कि पीड़ित को फोन पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला.

अलवर में 25 हजार की ऑनलाइन ठगी
कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे पीड़ित प्रशांत कुमार जैन ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक फोन आया और कहा कि आपके परिचित शर्मा जी ने कहा है कि आपके खाते में पैसे डलवाने हैं. जिसके लिए आपका फोन पे या गूगल पे नंबर दे दीजिए. इस पर पीड़ित ने कहा कि वह ना तो फोन पे उपयोग में लेता है और ना ही गूगल पे का इस्तेमाल करता हैं

पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

जिसपर उस व्यक्ति ने कहा कि और किसी घर के मेंबर के पास फोन पे या गूगल पे हो तो उसका नंबर दे दीजिए. उनके फोन पे या गूगल पे में रुपए डलवा देते हैं. इस पर पीड़ित ने अपनी भतीजी वैशाली जैन के फोन पे का नवम्बर दे दिया. जिसपर ठग ने कहा कि वह अभी थोड़ी देर में इस नंबर पर पैसे डलवा रहा है और फोन रख दिया. इसके बाद भतीजी के यस बैंक के खाते से तुरंत 25 हजार रुपये निकल गए. बैंक का मैसेज आने पर इस ठगी का पता चला. जिसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details