अलवर. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्कीम नंबर 1 आर्य नगर निवासी प्रशांत कुमार जैन की भतीजी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने पीड़ित की भतीजी के खाते से उनका परिचित बनकर फोन पे के नंबर के जरिए पैसे निकाल लिए. बता दें कि पीड़ित को फोन पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला.
अलवर : फोन में पैसे डालने के नाम पर 25 हजार की ऑनलाइन ठगी - online fraud
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 25 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों ने फोन पे के नंबर के जरिए ही पीड़ित के खाते से पैसे निकाल लिए. बता दें कि पीड़ित को फोन पर मैसेज आने के बाद ठगी का पता चला.
पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू
जिसपर उस व्यक्ति ने कहा कि और किसी घर के मेंबर के पास फोन पे या गूगल पे हो तो उसका नंबर दे दीजिए. उनके फोन पे या गूगल पे में रुपए डलवा देते हैं. इस पर पीड़ित ने अपनी भतीजी वैशाली जैन के फोन पे का नवम्बर दे दिया. जिसपर ठग ने कहा कि वह अभी थोड़ी देर में इस नंबर पर पैसे डलवा रहा है और फोन रख दिया. इसके बाद भतीजी के यस बैंक के खाते से तुरंत 25 हजार रुपये निकल गए. बैंक का मैसेज आने पर इस ठगी का पता चला. जिसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दी गई है.