राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : जेसीबी और बाइक की भिड़ंत में बाइक चालक की मौत, 2 अन्य घायल - road accident in alwar

अलवर के थानागाजी में एक सड़क हादसा हो गया. इस दौरान बाइक सवार पति पत्नी और उनका पोता घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचा लेकिन इलाज के दौरान महिला के पति की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

alwar news, road accident in alwar , राजस्थान सड़क हादसा
अलवर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल

By

Published : Jun 4, 2021, 4:03 PM IST

अलवर.जिले के थानागाजी अंतर्गत गांव प्रतापगढ़ रोड पर हरनेर के समीप जेसीबी की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी और उनका पोता घायल हो गया. राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को थानागाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अलवर में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, 2 घायल

जिसके बाद गंभीर हालत के चलते पति को उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय अलवर रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं अन्य दो घायलों का इलाज थानागाजी के अस्पताल में चल रहा है. थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

थानागाजी के हेड कांस्टेबल शिवराम ने बताया कि थानागाजी क्षेत्र के ग्राम अंगारी निवासी 48 वर्षीय सुनील शर्मा अपनी पत्नी कमला देवी के पोते गजेंद्र के साथ बाइक पर सवार होकर थानागाजी से अपने निजी कार्य के लिए जा रहे थे.

इस दौरान प्रतापगढ़ रोड पर हरनेर के समीप सामने से आ रही जेसीबी से बाइक की भिड़ंत हो गई. इस घटना में सुनील और उनकी पत्नी कमला देवी और पोता गजेंद्र घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने थानागाजी के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत के चलते सुनील को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में लेकर आए और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-राजकीय अमृतकौर अस्पताल में बिजली ट्रिपिंग से वेंटिलेटर सपोर्ट के 3 मरीजों की बिगड़ी हालत, अजमेर रेफर के दौरान एक की मौत

वहीं दो अन्य घायलों का इलाज थानागाजी में चल रहा है. पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर ली है. घटना के बाद चालक जेसीबी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details