राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: जहरीले सांप के काटने से व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. आस-पास के लोगों ने व्यक्ति को अचेत देख कर राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

man died by poisonous snake bite
सर्पदंश से व्यक्ति की मौत

By

Published : Sep 21, 2020, 3:53 PM IST

अलवर.बरसात में सांपों के काटने और इनसे होने वाले मौतों के मामले एक बार सामने आने लगे हैं. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अखेपुरा मोहल्ले में स्थित शिवनाथ की बगीची में जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सर्पदंश से व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार रविवार शाम शिवनाथ की बगीची में जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति अचेत अवस्था में गिर गया. जिसे आसपास घूम रहे लोगों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां देर रात इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई. थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

ये पढ़ें:अब कोरोना संक्रमित मरीज से मिल सकेंगे परिजन, इन बातों को रखना होगा ध्यान...

मृतक के भाई दुलीचंद ने बताया कि, राजू प्रजापत शाम को घर के पास शिवनाथ की बगीची में गया था. इस दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. जिससे वह अचेत अवस्था में नीचे गिर गया. इस बात की सूचना जब पड़ोसियों को लगी तो, वो राजू को लेकर उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां देर रात को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

दो छोटी बेटियों और पत्नी को छोड़ गया अकेला...

आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजू बहुत ज्यादा गरीब था. वह मेहनत करके अपना परिवार चलाता था. परिवार में उसकी पत्नी और दो छोटी-छोटी बेटियां हैं. परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. वहीं अब राजू के मौत के बाद परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा, साथ ही बच्चियों के सर से पिता का साया भी उठ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details