राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत - जीआरपी थाना क्षेत्र

अलवर में सोमवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद आस पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

One person died, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Feb 15, 2021, 4:22 PM IST

अलवर. शहर के जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह अलवर मथुरा ट्रैक पर दाउदपुर फाटक के पास अंडर बाईपास स्थित रेलवे पुलिया के समीप एक व्यक्ति की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

अलवर शहर के जीआरपी थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने बताया कि सोमवार सुबह स्टेशन मास्टर की ओर से सूचना दी गई कि अलवर मथुरा रेलवे ट्रैक पर दाउदपुर फाटक के स्थित अंडर बाईपास के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें-शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलवामा शहीदों को किया गया याद, किसान नेता बोले- पूरे राजस्थान में होगी महापंचायत

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान रामअवतार जांगिड़ पुत्र का जोड़ी राम उम्र 35 साल निवासी शिव कॉलोनी तिजारा फाटक के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वो सुबह प्रतिदिन घूमने के लिए जाता है और मृतक कारपेंटर का काम करता था. आज भी प्रतिदिन की तरह वो सुबह घूमने के लिए गया हुआ था. जिसके बाद जब वो बहुत देर तक घर नहीं पहुंचा तो इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया. फिर हॉस्पिटल से सूचना मिली कि ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है.

परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने व्यक्ति पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. इस बात की सूचना लगते ही घर के आस-पास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details