अलवर.राजस्थान सरकार के संपर्क पोर्टल पर भोजन सामग्री नहीं होने की गलत सूचना देने के आरोप में एनईबी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मनीराम है. पुलिस के मुताबिक उसके पास ना राशन की कमी है और ना ही धन की कमी है, इसलिए गलत सूचना देने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः Corona Update: राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69, सोमवार को सामने आए 10 मामले
एनईबी थाना प्रभारी विनोद सांवरिया ने बताया कि खुद पुरी निवासी मनीराम ने राजस्थान सरकार के संपर्क पोर्टल पर जानकारी दी कि लॉकडाउन के कारण मेरे पास भोजन सामग्री के लिए पैसे नहीं है और मैं कई दिनों से भूखा हूं, इसलिए भोजन की व्यवस्था की जाए. डाली गई सूचना के आधार पर पुलिस ने मनीराम के घर पर जाकर संपर्क किया और गोपनीय तरीके से इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसने गलत सूचना दी है. उसने कुछ दिन पहले नौ लाख रुपए में खुद का मकान बेचा है.
पढ़ें:प्रतापगढ़ः कर्नाटक से 1000 मजदूरों को लेकर राजपुरिया बॉर्डर पहुंची बसें
थाना अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति के पास किसी भी तरह कि राशन की कमी नहीं थी और ना ही ये जरूरतमंदों की श्रेणी में आता है. इसने 181 पर फोन करके प्रशासन का अनावश्यक रूप से समय बर्बाद किया और कोविड-19 संक्रमण के दौरान आपदा प्रबंधन व्यवस्था में व्यवधान डाला है. इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.