अलवर.जिले के मालाखेड़ा रोड पर एक रोडवेज बस की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को शहर के रुपबास के पास मालवीय नगर के जगन्नाथ मंदिर के सामने तेज गति से जा रही रोडवेज बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी.
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर बुजुर्ग को अलवर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. अरावली विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया है.