राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल - Rajasthan News

अलवर जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है.

अलवर में पिकअप की टक्कर, अलवर में सड़क हादसें में मौत, Pickup collision in Alwar
सड़क हादसे में मौत युवक की मौत

By

Published : Oct 9, 2020, 6:30 PM IST

अलवर.जिले के शेखपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक तेज रफतार पिकअप ने बाइक तो टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है.

सड़क हादसे में मौत युवक की मौत

जानकारी के अनुसार बीबीरानी जोड़ियां सड़क मार्ग पर जलालपुर चौराहे के समीप पिकअप और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों के ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका अलवर के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है.

शुक्रवार दोपहर को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया. शेखपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल बलराम सिंह ने बताया कि मृतक 28 वर्षीय रणजीत बंजारा अपने भतीजे प्रह्लाद के साथ जोड़ियां से बीबीरानी की ओर बाइक से जा रहा था. इस दौरान जलालपुर चौराहे के समीप एक पिकअप चालक ने तेज गति से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में रणजीत की मौत हो गई, जबकि प्रह्लाद घायल है.

ये पढ़ें:पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

बता दें कि,दोनों युवक खेतों में खाद देने का काम करते हैं और खाद डालने के लिए ही मजदूरी करने जा रहे थे. वहीं पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया. लेकिन पिकअप गाड़ी को ट्रेस कर लिया गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details