अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक रामसिंह सांवरिया सामान्य चिकित्सालय में नर्सिंग अधीक्षक पद से सेवानिवृत थे.
अलवर शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार सुबह 11 बजे ग्राम डेहरा मोड़ पर ईट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर सदर थाना पुलिस पहुंची और घायल को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करावाया, जहां उसकी मौत हो गई. थाना पुलिस ने रविवार की सुबह पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.