राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: दो बाइकों की भिड़ंत में 1 की मौत, 2 गंभीर - अलवर में सड़क हादसा

अलवर के उद्योग नगर थाना एरिया में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है.

alwar news  अलवर की खबर  one died in bike accident  अलवर में सड़क हादसा  road accident in alwar
बाइकों की भीड़ंत में एक की मौत

By

Published : Jun 19, 2020, 6:27 PM IST

अलवर.उद्योग नगर थाना क्षेत्र में लोहिया का तिबारा के समीप गुरुवार शाम दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उनको जयपुर रेफर कर दिया. वहीं थाना पुलिस द्वारा सामान्य चिकित्सालय में मृतक का शव गुरुवार शाम को मोर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार सुबह परिजनों के आने के बाद बाइक सवार का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

अलवर: दो बाइकों की भिड़ंत में 1 की मौत, 2 गंभीर

यह भी पढ़ेंःरात को टहलने निकले 2 लोगों को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा जयपुर रेफर

उद्योग नगर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद ने बताया कि मृतक 40 वर्षीय कृष्ण मुरारी सैन ग्राम जलालपुर सीकरी का रहने वाला था. वह एमआईए इलाके के बख्तल की चौकी के पास पथरोडा का बास में बाटे पर खेती की जमीन लेकर कृषि कार्य करता था. गुरुवार शाम को वह बाइक से एमआईए की तरफ जा रहा था.

इस दौरान लोहिया का तिवारा के समीप दूसरी बाइक से टक्कर हो गई. इस घटना में कृष्ण मुरारी की मौत हो गई. जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपकर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details