अलवर.राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर अलवर में बेटियों का सम्मान हुआ. जिले के स्वरूप विलास होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इसमें श्रम मंत्री ने कहा कि बेटी और बेटों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए. आज बदलते दौर में बेटियों ने प्रशासनिक क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित किया है. हमें बेटे और बेटी के बीच का फर्क मिटाना होगा, दोनों समान होते हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
बालिका दिवस पर बोले श्रम मंत्री टीकाराम जूली राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम हुए. लंबे समय बाद अलवर में कोई ऐसा कार्यक्रम हुआ, जिसमें स्कूली बच्चे नजर आए. अलवर शहर के स्वरूप विलास होटल में प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली मौजूद रहे. इस मौके पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता सहित अन्य कांग्रेश के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंःBIG NEWS : सरपंचों के आंदोलन का हुआ असर, पीडी अकाउंट सिस्टम नहीं होगा लागू...पंचायतों में भुगतान के लिए पूर्ववत व्यवस्था जारी
कार्यक्रम में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार ने 1000 करोड़ रुपए महिला विकास कोष के लिए दिए. इसके माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया जाएगा. साथ ही बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी संकीर्ण मानसिकता को बदलना होगा. घर में बेटी और बेटे के बीच समान व्यवहार करना होगा और दोनों के बीच का फर्क समाप्त करना होगा. उन्होंने कहा कि पंचायती राज के चुनाव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक महिलाओं के लिए आरक्षण आज की आवश्यकता है. बेटियों से घर की आन बान और शान है. बेटी प्रत्येक घर का गौरव होती है.
जिला कलेक्टर नंदू मल पहाड़िया ने कहा कि बेहद गंभीर विषय है कि आज हम बालिका दिवस मना रहे हैं. क्योंकि लोगों की सोच में बड़ा बदलाव हुआ. ऐसे में समाज को नई दिशा की ओर बढ़ाना होगा. कार्यक्रम में ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता 8 से 14 वर्ष के प्रथम पुरस्कार डोलिका शेखावत, द्वितीय पुरस्कार थविका गुप्ता और तृतीय पुरस्कार कशिश कोटवानी को दिया गया. इसी प्रकार से 14 से 19 आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार कनिष्का, द्वितीय पुरस्कार यदि और तीसरा पुरस्कार कीर्ति शर्मा को दिया गया.
यह भी पढ़ेंःSpecial : कोर कमेटी की बैठक के बाद उठा सवाल...वसुंधरा राजे प्रदेश संगठन से दूर क्यों, क्या भाजपा में सब ठीक है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019 20 में जिला स्तर पर अंक प्राप्त करने वाली राजकीय माध्यमिक कक्षाओं की 10 बालिकाओं को उच्च माध्यमिक कक्षा की 7 बालिकाओं को पुरस्कार दिया गया. इस में करीना, आरती शर्मा, रिया शर्मा, मोनिका, सोनिया, ममता, चेतना सैनी, डिंपल योगी, ईशा, मुस्कान यादव, दीक्षा, कीर्ति प्रिया को सम्मानित किया गया. 5-5 हजार रुपए के चेक देकर सभी को सम्मानित किया गया. इस मौके पर सरकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए कई डांस परफॉर्मेंस और अन्य कार्यक्रम पेश किए गए.