अलवर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 (Aassembly elections 2023 Rajasthan) से पहले बीजेपी में सीएम चेहरे के लिए रेस भले ही शुरू हो गई हो, लेकिन यूपी प्रभारी एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना भी चुनाव लड़े हैं. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे से पहले राजस्थान में (Om Mathur on Vasundhara Raje) मैंने राजनीतिक सफर शुरू किया है. उन्होंने दावा किया कि यूपी में भाजपा की एक बार फिर सरकार बनेगी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतमल जैन के निधन पर उनके परिजनों से मिलने के लिए यूपी प्रभारी औऱ भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर सोमवार (Om Mathur in ALwar) सुबह अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने जीतमल जैन के परिजनों से मुलाकात की. राजस्थान में सीएम चेहरा घोषित करने के सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि भाजपा ने कई राज्यों में मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना भी चुनाव लड़े हैं. पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा. उसके अनुसार प्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा.
ओम माथुर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में साफ होगा कि जनता किसे पसंद करती है. प्रदेश में वसुंधरा राजे के मुद्दे पर बोलते हुए ओम माथुर ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो फैसला लेगी. उसके अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा। वसुंधरा ने सभी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत वसुंधरा राजे से पहले की थी. भैरों सिंह शेखावत की सरकार के दौरान ही राजनीति में आ गए थे. लंबे समय तक प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे. खुद के मुख्यमंत्री के चेहरे के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा. उसके अनुसार पूरे प्रदेश में भाजपा काम करेगी.