राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एंबुलेंस में तड़पती रही बुजुर्ग, बेटा बोला नहीं मिला समय पर इलाज...अस्पताल की दहलीज पर चल बसी मां - अस्पताल की दहलीज पर चल बसी मां

अलवर में एक बुजुर्ग महिला ने समय पर इलाज ने मिलने पर एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया. घटना शुक्रवार रात की है (Woman Dies In Ambulance at Alwar). बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया जिससे घंटे भर तक जाम लगा रहा.

Woman Dies In Ambulance
अस्पताल की दहलीज पर चल बसी मां

By

Published : Sep 10, 2022, 8:55 AM IST

Updated : Sep 10, 2022, 9:55 AM IST

अलवर. शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में एक वृद्ध महिला की मौत के मामले को लेकर उनके परिजनों ने हंगामा कर दिया (Woman Dies In Ambulance at Alwar). परिजनों ने करीब आधा घंटा तक अस्पताल के सामने शहर के मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते रहे. इस दौरान यातायात काफी देर तक अवरुद्ध रहा. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है.

क्या है मामला?: अलवर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुर्गा नगर निवासी घनश्याम सैनी ने बताया कि उनकी माता कमला देवी की तबीयत खराब होने पर गुरुवार की शाम को जेल चौराहा स्थित निजी हॉस्पिटल में लेकर आए थे. वहां जांच के लिए बोला गया लेकिन इंतजामात नहीं थे. बुजुर्ग को घर भेज दिया और शुक्रवार सुबह आने को कहा (Alwar Private Hospital Negligence). कथित तौर पर परिवार जब शुक्रवार सुबह वहां पहुंचा तो करीब 3 बजे शाम तक जांच रिपोर्ट नही आई. शाम 5 बजे जांच का नम्बर आया. एक घंटे तक बेटा मां की बारी का इंतजार करता रहा, लेकिन डॉक्टर ने मां को भर्ती नहीं किया. मां एंबुलेंस में थी और समय बीतने के साथ उनकी हालत बिगड़ती गई. इतनी बिगड़ी कि उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. पोते नमन सैनी ने बताया कि उसकी दादी ने चेकअप करवाया था लेकिन अस्पताल वालों ने बिल्कुल केयर नहीं की और उन्होंने एंबुलेंस में ही अंतिम सांस ली.

अस्पताल की दहलीज पर चल बसी मां

पढ़ें-अस्पताल की लापरवाही नवजातों पर भारी: दो मासूम 72 घंटे से मां के आंचल से दूर, जानिए क्यों

हंगामा और सड़क जाम:इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और रोड जाम कर दिया. हंगामा और रोड जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उनको समझाने के प्रयास किए. पुलिस ने आश्वासन दिया कि संबंध में रिपोर्ट दी जाए उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. इधर पुलिस ने बताया की मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने बुजुर्ग के शव को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतका का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा. इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है. तो वहीं परिजन अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े हुए हैं.

Last Updated : Sep 10, 2022, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details