राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत - women dies due to train accident

अलवर में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध महिला के शव को मौके से उठाकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस द्वारा महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है.

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, women dies due to train accident
ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौ

By

Published : Jul 19, 2020, 6:21 PM IST

अलवर. दिल्ली रेलवे ट्रैक पर जीआरपी थाना अंतर्गत फतेह सिंह गुंबद के पास प्लेटफार्म नंबर दो पर शनिवार रात अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध महिला के शव को मौके से उठाकर एंबुलेंस की मदद से राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौ

जीआरपी थाने के हेड कॉन्स्टेबल अनिल ने बताया कि रविवार सुबह स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि प्लेटफार्म नंबर दो पर कोई अज्ञात वृद्ध रेलवे ट्रैक पर मृत हालत में पड़ी है. सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और देखा तो वृद्ध का शव रेलवे लाइन पर बीच में पड़ा हुआ था. जिसको देखने से अंदेशा लग रहा है कि यह वृद्ध रात के समय किसी ट्रेन की चपेट में आ गई और कट गई है.

पढ़ेंःभरतपुर मेयर की सरकारी गाड़ी में घूमता है उनका घरेलू नौकर, कैमरे में कैद हुआ तो हड़बड़ाया

महिला की उम्र करीब साठ साल लग रही है. वृद्ध ने नीले रंग का लहंगा और लाल रंग की लुगड़ी पहन रखी है. मौके पर वृद्ध के शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. उसके बाद महिला के शव को एंबुलेंस की मदद से अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस द्वारा महिला के परिजनों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details