अलवर.शहर के सदर थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम हाजीपुर में बुधवार सुबह बाजरे के खेत में एक बुजुर्ग का शव मिला. बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या की गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या जहां पुलिस ने डॉग स्क्वायड और FSL की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का जायजा लिया. जिसके बाद बुजुर्ग के शव को पुलिस ने सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें-बाड़मेर जिला कारागृह में 126 बंदी कोरोना पॉजिटिव, जेल को बनाया अस्थाई कोविड केयर सेंटर
अलवर शहर के सदर थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि हाजीपुर डडीकर गांव में बाजरे के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया. मृतक हाजीपुर निवासी पलटू राम (60) की किसी ने गला रेत कर हत्या कर दी थी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लगने पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया. इस मामले में कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
अलवरः महिला पर बघेरे ने किया हमला, घायल
जिले में एक बार फिर से बघेरों का आतंक बढ़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से रिहायशी इलाकों में काफी वन्यजीव देखे गए हैं. आए दिन जानवरों के लोगों पर हमले करने की शिकायत मिलती है. मंगलवार को थानागाजी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया. एक महिला शौच के लिए गई थी. तभी बघेरे ने महिला पर हमला बोल दिया. जिसके बाद दूसरी महिला चिल्लाई तो घर वाले दौड़ कर पहुंचे. लोगों को आता देख बघेरा भाग गया. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.