राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : स्कूटी सवार की टक्कर से जख्मी हुए बुजुर्ग ने तोड़ा दम - अलवर में बुजुर्ग की मौत

अलवर में 3 जून को स्कूटी सवार की टक्कर से एक बुजुर्ग घायल हो गए थे. जिनकी गुरुवार रात मौत हो गई. बता दें कि बुजुर्ग का पिछले 2 महीने से इलाज चल रहा था.

अलवर में बुजुर्ग की मौत,  old man died in alwar
अलवर में बुजुर्ग की मौत

By

Published : Aug 14, 2020, 5:57 PM IST

अलवर. स्कूटी सवार की टक्कर से 3 जून को घायल हुए बुजुर्ग ने बीती रात यानी 13 अगस्त को दम तोड़ दिया. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव के समीप सड़क पर 3 जून को सुबह पैदल घूम रहे बुजुर्ग को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी थी. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को दी और परिजन मौके पर पहुंचे और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को जयपुर रेफर कर दिया गया था.

जयपुर में करीब 2 महीने से ज्यादा इलाज चला, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और बुजुर्ग ने बीती रात गुरुवार को दम तोड़ दिया. सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :सोशल मीडिया पर दोस्ती...फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, बात नहीं करने पर की ये 'डिमांड'

शहर के सदर थाना के हेड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बताया कि मृतक रामजीलाल कोली बहादुरपुर गांव का रहने वाला था. वह अपने घर से सुबह घूमने के लिए जा रहा था, तभी अचानक बादलपुर गांव में ही स्कूटी सवार ने उसको टक्कर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी बीती रात को मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details