अलवर. स्कूटी सवार की टक्कर से 3 जून को घायल हुए बुजुर्ग ने बीती रात यानी 13 अगस्त को दम तोड़ दिया. शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव के समीप सड़क पर 3 जून को सुबह पैदल घूम रहे बुजुर्ग को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी थी. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी सूचना आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को दी और परिजन मौके पर पहुंचे और अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को जयपुर रेफर कर दिया गया था.
जयपुर में करीब 2 महीने से ज्यादा इलाज चला, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और बुजुर्ग ने बीती रात गुरुवार को दम तोड़ दिया. सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.