अलवर. शहर के शांतिकुंज सामुदायिक भवन के पास रहने वाले एक बुजुर्ग ने राष्ट्रपति, राज्यपाल और जिलाधीश के नाम एसडीएम प्रथम रामचरण शर्मा को पत्र सौंपकर परिवार सहित इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है. श्रमिक ने श्रम न्यायालय अलवर की ओर से एक फैक्ट्री के विरुद्ध निर्णय देने के बावजूद अवार्ड राशि का भुगतान नहीं देने से परेशान होकर ये मांग की है.
अलवर के शांति कुंज निवासी निरंजन सिंह पुत्र अजय सिंह ने जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया, कि 30 मार्च 2017 को श्रम न्यायालय अलवर की ओर से मॉडल शूटिंग लिमिटेड के विरुद्ध 5 लाख रुपए का अवार्ड और अधिनियम निर्णय के प्रकाशन के 2 महीने के अंदर भुगतान नहीं होने पर 9 फीसदी ब्याज की दर से भुगतान पाने का अधिकारी घोषित किया गया था. फैसले के आधार पर भुगतान पाने के लिए उन्होंने विभागों में कानूनी रूप से गुहार लगाई, लेकिन सफलता नहीं मिली.