अलवर. प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर आते हैं. अपनी जान की परवाह के बिना डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों , एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित अन्य को 2500 रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
आपको बता दें कि इसके लिए अलवर स्वास्थ्य विभाग को 83 लाख रुपए का बजट दिया गया है. इसी तरह से सभी जिलों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बजट आवंटित किया गया है. पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को 1746 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों को 5 हजार रुपए और नर्सिंग कर्मी, एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित अन्य को 2500 रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.