राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CORONA महामारी के बीच मरीजों की सेवा में डटे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

प्रदेश में लगातार मिल रही कोरोना वायरस के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों के इलाज में स्वास्थ्य विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. जहां सभी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय ढूंढ रहे हैं. वहीं डॉक्टर और नर्सिंग कर्मी इन लोगों का इलाज कर रहे हैं, इसलिए सरकार की तरफ से डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया है.

प्रोत्साहन राशि, doctors will get incentives, अलवर न्यूज, कोरोना वायरस
नर्सिंग कर्मियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

By

Published : Mar 25, 2020, 8:14 AM IST

अलवर. प्रदेश भर में लगातार कोरोना वायरस के संदिग्ध पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर आते हैं. अपनी जान की परवाह के बिना डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी लगातार लोगों का इलाज कर रहे हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों , एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित अन्य को 2500 रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

नर्सिंग कर्मियों को दी जाएगी प्रोत्साहन राशि

आपको बता दें कि इसके लिए अलवर स्वास्थ्य विभाग को 83 लाख रुपए का बजट दिया गया है. इसी तरह से सभी जिलों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बजट आवंटित किया गया है. पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को 1746 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों को 5 हजार रुपए और नर्सिंग कर्मी, एएनएम, एलएचवी, टेक्नीशियन, वाहन चालक, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी सहित अन्य को 2500 रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंःदेशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोग कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लगातार सरकारों की तरफ से भी कोरोना से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके बावजूद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ लगातार संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने में लगा हुआ है. डॉक्टर व अन्य स्टाफ का कार्य सराहनीय है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है. इससे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को मोटिवेशन मिलेगा. जल्द ही जिला स्तर पर यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details