राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना आईसीयू में पीपीई किट पहनकर नर्सिंग कर्मियों ने किया डांस, स्वास्थ्य विभाग ने जांच के दिए आदेश - पीपीई किट पहनकर नर्सिंग कर्मियों का डांस

अलवर के कोरोना आईसीयू में ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर फिल्मी गानों पर डांस किया. नर्सिंग कर्मियों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. दूसरी तरफ नर्सिंग कर्मियों को आईसीयू से हटाकर दूसरी जगह पर लगा दिया गया है.

पीपीई किट पहनकर नर्सिंग कर्मियों का डांस, Dance of nursing personnel wearing PPE kit
पीपीई किट पहनकर नर्सिंग कर्मियों ने किया डांस

By

Published : Feb 10, 2021, 9:54 PM IST

अलवर. शहर में कोरोना का प्रभाव अब कम हो रहा है. ऐसे में वार्ड और आईसीयू खाली है. बीते 4 दिनों से आईसीयू में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. इसी बीच अलवर के कोरोना आईसीयू में तैनात नर्सिंग कर्मियों की ओर से पीपीई किट पहनकर फिल्मी गानों पर डांस करने का मामला सामने आया है.

पीपीई किट पहनकर नर्सिंग कर्मियों ने किया डांस

नर्सिंग कर्मियों का डांस करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए. जिसके बाद 3 सदस्य एक कमेटी बनाई गई है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो नर्सिंग कर्मी फिल्मी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

पढ़ें-आरोपी IPS मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी खारिज

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के डिप्टी कंट्रोलर सुशील बत्रा ने बताया कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है. हालांकि शुरुआती जांच में नर्सिंग कर्मियों ने कहा कि अलवर में कोरोना का प्रभाव कम हो गया है. अस्पताल में आईसीयू कोरोना फ्री हो चुका है. इसकी खुशी में उन्होंने डांस किया. वहीं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की तरफ से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details