अलवर. शहर में कोरोना का प्रभाव अब कम हो रहा है. ऐसे में वार्ड और आईसीयू खाली है. बीते 4 दिनों से आईसीयू में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है. इसी बीच अलवर के कोरोना आईसीयू में तैनात नर्सिंग कर्मियों की ओर से पीपीई किट पहनकर फिल्मी गानों पर डांस करने का मामला सामने आया है.
नर्सिंग कर्मियों का डांस करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दिए. जिसके बाद 3 सदस्य एक कमेटी बनाई गई है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो नर्सिंग कर्मी फिल्मी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.