राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में कोरोना का नया केस, पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8 - corona virus news

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, अलवर में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है. वहीं, शनिवार को नया मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद मरीज को अलवर के राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.

alwar news, कोरोना वायरस
अलवर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 8

By

Published : Apr 12, 2020, 9:23 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. शनिवार को नया मामला सामने आया. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास एक किलोमीटर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संपर्क में आने वाले परिजनों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.

अलवर के नीमराणा के मेहताबास गांव का रहने वाला एक व्यक्ति हरियाणा के सोनहा की एक कंपनी में काम करता है. 7 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब हुई. इस पर वो सोनहा से अपने घर नीमराणा आ गया. उसने नीमराणा में डॉक्टर को दिखाया. वहां से 9 अप्रैल को डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के लिए रेफर किया.

डॉक्टरों ने 10 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था. 11 अप्रैल को रात 9 बजे आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की जानकारी मिली. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज के लिए उसे जयपुर रेफर कर दिया है. इसको शुरुआत से आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन उसके बाद भी परिवार के सदस्य पत्नी, दो बच्चे, माता पिता और भाई को आइसोलेशन में भर्ती करते हुए. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दिए हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी पुलिस की तरफ से पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस एरिया में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है.

पढ़ें-अलवर: बिना मास्क के अस्पताल आ रहे थे ग्रामीण, मेडिकल मीडिया संघ ने ग्रामीणों को बांटे मास्क

स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि परिवार के अलावा अन्य कोई व्यक्ति इसके संपर्क में नहीं आया है. फिर भी एहतियातन के तौर पर आस-पास और अन्य लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिन लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं. उन सभी को आइसोलेशन में भर्ती किया जाएगा और उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे जाएंगे. अलवर जिले में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है.

उत्तर प्रदेश का रहने वाला श्रमिक मिला पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के सफाई का रहने वाला एक श्रमिक भिवाड़ी की बालकृष्ण इंडस्ट्री में मजदूरी करता था. 28 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद वो अपने घर चला गया था. वहां जांच में पॉजिटिव मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश सरकार की एक टीम अलवर के भिवाड़ी पहुंची. टीम ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details