अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. शनिवार को नया मामला सामने आया. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास एक किलोमीटर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संपर्क में आने वाले परिजनों को आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.
अलवर के नीमराणा के मेहताबास गांव का रहने वाला एक व्यक्ति हरियाणा के सोनहा की एक कंपनी में काम करता है. 7 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब हुई. इस पर वो सोनहा से अपने घर नीमराणा आ गया. उसने नीमराणा में डॉक्टर को दिखाया. वहां से 9 अप्रैल को डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य हॉस्पिटल के लिए रेफर किया.
डॉक्टरों ने 10 अप्रैल को उसका सैंपल जांच के लिए भेजा था. 11 अप्रैल को रात 9 बजे आई रिपोर्ट में पॉजिटिव की जानकारी मिली. डॉक्टरों ने तुरंत इलाज के लिए उसे जयपुर रेफर कर दिया है. इसको शुरुआत से आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन उसके बाद भी परिवार के सदस्य पत्नी, दो बच्चे, माता पिता और भाई को आइसोलेशन में भर्ती करते हुए. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेज दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जानकारी प्रशासन को दी पुलिस की तरफ से पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास एक किलोमीटर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस एरिया में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पूरी तरीके से पाबंदी लगा दी गई है.