राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पपला की पेशी : विक्रम उर्फ पपला गैंग के 4 आरोपियों की हुई पेशी...6 अगस्त को कोर्ट में पेश होगा पपला - story of papla

बहरोड पपला हवालात कांड मामले में मंगलवार को पुलिस ने 4 बदमाशों आकाश, जितेंद्र, प्रशांत और चंद्रपाल उर्फ चंदू को बहरोड एडीजे कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने चारों बदमाशों पर आरोप तय किये हैं. इसी कोर्ट में 6 अगस्त को पपला के पेश किया जाएगा.

पपला गैंग के 4 आरोपियों की हुई पेशी
पपला गैंग के 4 आरोपियों की हुई पेशी

By

Published : Aug 3, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 4:38 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को 6 अगस्त को बहरोड एडीजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सरकारी वकील जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पपला फरारी मामले में आज पुलिस ने 4 आरोपियों को पेश किया था.

चारों आरोपियों पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिये. साथ ही तीन दिन बाद 6 अगस्त को पपला गुर्जर इसी कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस ने 30 बदमाशों को इस मामले में अब तक गिरफ्तार किया है. बता दें कि 5 सितंबर 2019 को बहरोड पुलिस की ओर से पपला को 32 लाख रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया था.

पपला गैंग के 4 आरोपियों की हुई पेशी

पढ़ें- बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड, कोर्ट ने पपला गैंग के बदमाशों पर तय किया आरोप

अगली सुबह 6 सितंबर को बदमाश पपला के साथियों ने बहरोड पुलिस थाने पर फायरिंग की और पपला को छुड़ाकर ले गए. इसके बाद पुलिस ने डेढ़ साल बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पपला को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ गिरफ़्तार किया था.

बहरोड कोर्ट में पेश करने के बाद पपला को अजमेर जेल भेज दिया गया. सरकारी वकील जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पपला फरारी मामले में आज पुलिस ने पपला की फरारी के मामले में चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने सभी पर आरोप तय किये हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details