अलवर. देश में प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई स्वच्छता को लेकर मुहिम के बाद अब विभिन्न विभागों ने इस पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है. आमजन भी स्वच्छता को लेकर जागरूक होने लगा है और अपने क्षेत्र में इसे लेकर विशेष ध्यान देने लगा है. ऐसे में रेलवे की तरफ से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए देश के सभी जंक्शन और जोन का सर्वे कराय गया. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे देश में पहले स्थान पर रहा.
स्वच्छता में पहले स्थान पर रहा उत्तर पश्चिम रेलवे, अलवर जंक्शन देश में 31वें स्थान पर इसके अलावा गैर उपनगरीय एनएसजी कैटेगरी में जयपुर और जोधपुर को स्वच्छता के लिए संपूर्ण भारत में पहला और दूसरा स्थान मिला. शुरुआत के टॉप 10 बेहतर जंक्शन में पहले स्थान पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर, तीसरे स्थान पर दुर्गापुरा, पांचवे स्थान पर गांधीनगर, छठे स्थान पर सूरतगढ़, आठवें स्थान पर उदयपुर सिटी और नौवें स्थान पर अजमेर जंक्शन रहा है.
इसी तरह से सबसे साफ जंक्शन में 26 उत्तर पश्चिम रेलवे शामिल है. 11वें स्थान पर फुलेरा, 12वें स्थान पर किशनगढ़, 14वें स्थान पर भगत की कोठी, 15वें पर मारवाड़ जंक्शन, 27वें पर श्री गंगानगर, 31वें पर अलवर, 32वें पर मारवाड़ पाली, 38वें स्थान पर हनुमानगढ़, 40वें पर भीलवाड़ा, 41वें पर बाड़मेर, 50वें पर जैसलमेर, 53 वें स्थान पर बीकानेर, 55वें पर दौसा, 57वें पर सीकर, 60वें पर फालना, 62वें पर लालगढ़, 73वें पर आबूरोड़, 78वें पर भिवानी और 95वें पर मेड़ता रोड जंक्शन शामिल है.
पढ़ें:आरएसएस और बीजेपी वाले देश से माफी मांगें, 70 साल तक महात्मा गांधी को समझने की भूल की : गहलोत
रेलवे के आला अधिकारियों ने बताय कि स्टेशनों की स्वच्छता की रैंकिंग प्रक्रिय मूल्यांकन में पार्किंग मुख्य प्रवेश द्वार प्लेटफॉर्म वेटिंग रूम में साफ-सफाई की प्रक्रिया का बिंदुवार आंकलन किया गया. इसके अलावा सीधे अवलोकन द्वारा ओपन एरिया टॉयलेट, बैठने की व्यवस्था, वंडर एरिया, वाटर विथ वेटिंग रूम, रेलवे ट्रैक फुटओवर ब्रिज और स्टेशनों का निरीक्षण किया गया. इसके अलावा फीडबैक में इस प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण भाग था. इसमें यात्रियों से स्टेशनों पर साफ-सफाई की स्थिति का फीडबैक लिया गया.