अलवर.रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य और अन्य कार्य किए जाते हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन बेहतर हो सके और यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े. इसी के तहत अजमेर मंडल के मारल-भीमाना रेलवे खंड के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इससे अलवर रूट की भी कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.
गाड़ी संख्या 14321/11 बरेली-भुज आला हजरत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक बरेली से प्रस्थान करेगी. अजमेर से भुज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 14322/12 भुज-बरेली आला हजरत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भुज से प्रस्थान करेगी और भुज से अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.