राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अलवर रूट की ट्रेन रहेंगी प्रभावित - अलवर न्यूज

रेलवे की ओर से समय-समय पर कराए जाने वाले मरम्मत कार्य कराए जाते हैं, इसकी तहत अजमेर मंडल के मारल- भीमाना रेलवे खंड के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इससे अलवर रूट की भी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

अलवर न्यूज, alwar news
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अलवर रूट की ट्रेन रहेंगी प्रभावित

By

Published : Dec 18, 2019, 10:09 AM IST

अलवर.रेलवे की तरफ से समय-समय पर रेलवे लाइन की मरम्मत कार्य और अन्य कार्य किए जाते हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन बेहतर हो सके और यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े. इसी के तहत अजमेर मंडल के मारल-भीमाना रेलवे खंड के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इससे अलवर रूट की भी कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अलवर रूट की ट्रेन रहेंगी प्रभावित

गाड़ी संख्या 14321/11 बरेली-भुज आला हजरत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक बरेली से प्रस्थान करेगी. अजमेर से भुज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 14322/12 भुज-बरेली आला हजरत बरेली एक्सप्रेस ट्रेन 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भुज से प्रस्थान करेगी और भुज से अजमेर के बीच आंशिक रद्द रहेगी.

ये पढ़ेंः नगर निगम में सालों से लम्बित चल रही पदोन्नतियों के जारी किए आदेश

दोहरीकरण और इंटरलॉकिंग कार्य 17 दिसंबर से 18 जनवरी 2020 तक चलेगा. ऐसे में रेलवे की तरफ से इस माह की कई ट्रेनों को रद्द किया है तो वहीं कुछ के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सभी स्टेशनों पर ट्रेनों में किए गए बदलाव की जानकारी दी जा रही है.

ऐसे में यात्रियों को थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है. घर से बाहर निकलते समय रेलवे की साइट, रेलवे के ऑनलाइन स्टेटस वाले सॉफ्टवेयर की मदद से ट्रेनों के बारे में ठीक से पता करके निकले, जिससे उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details